जबरदस्त रिजल्ट के लिए हिमकोलिन जेल कितने दिन लगाना चाहिए

वर्तमान समय मे यौन दुर्बलता हमारे समाज मे बहुत बडी बिमारी बन गई है जिससे 5 मे से 2 पुरुष इससे ग्रसित है और जिसके ईलाज मे हिमालया हिमकोलिन जैल काफी कारगर साबित होता है

इसका सही इस्तेमाल लिंग को होने वाले यौन दुर्बलता जैसे प्रीमेचेर इजैकुलेशन (सेक्स से पहले वीर्याघात) और इरेक्टाइल डिसफंक्शन(शीघ्र पतन) जैसे समस्या को खत्म करके आपको सेक्सुअल जीवन सुखमय बनाता है

लेकिन बहुत लोग इस हिमोकोलिन जैल का इस्तेमाल करना नही जानते है और जिससे उनको उम्मीद के मुताबिक रिजल्ट नही मिलते है|

इस आर्टिकल मे हिमालाया हिमोकोलिन को इस्तेमाल कैसे करे और हिमालाया हिमोकोलिन जैल को कितने दिन लगान चाहिए इसके बारे मे विस्तार रुप से बताया गया है जिसे पढ कर अभी तक 100 लोगो को लाभ मिला है|

Table of Contents

हिमकोलिन जेल क्या है

हिमकोलिन जेल कितने दिन लगाना चाहिए
हिमकोलिन जेल कितने दिन लगाना चाहिए

हिमकोलिन जेल हिमालया कम्पनी द्वारा बनाया गया एक नैचुरल जैल है जोकि पुरुष मे होने वाले शीघ्रपतन, ढिलापन, और यौन समस्याओ के ईलाज के लिए किया जाता है,

इसमे विभिन्न प्रकार के प्राकृतिक तत्व जैसे कपूर, मकर्ध्वज, जलापेना, जैतून का तैल, मेथिल निकोटीनेट जैसे तत्व शामिल है, जिसका नियमित इस्तेमाल यौन बिमारीयो के ईलाज मे किया जाता है।

हिमालय हिमकोलिन जेल कैसे काम करता है

हिमालय हिमकोलिन जैल पुरुषो के बहुत उपयोगी है इसको लगाने के बाद सबसे पहले यह लिंग के रक्त की बहाव को तेज कर देता है जिससे हमारे लिंग की उत्तेजना और ढिलापन से छुटकारा मिलता है इसके बाद यह लिंग को स्थिरता को बनाये रखने मे मदद करता है |

जिससे ढिलापन जैसी समस्या नही होती है, इसके अलावा इसमे मौजुद विभिन्न प्रकार की जडी बुटिया जैसे तुलसी, अखरोट जैतून के तेल, मेंथॉल, बन्दराज और ज्योतिषमती हमारे शरीर के लम्बे समय तक सेक्स को आनन्द लेने मे मदद करता है।

हिमकोलिन जेल उपयोग सामग्री

हिमकोलिन जेल हिमालया कम्पनी की तरफ से आना वाला एक आयुर्वेदिक जेल है जोकि पुरुषो मे यौन समस्याओ के निवारण मे उपयोगी है इसमे निम्नलिखित तत्व पाये जाते है।

  • कपूर – यह एक आयुर्वेदिक औषधि है जिसका प्रमुख कार्य ताजगी और लगाये गये स्थान पर ठण्डक पहुचाना होता है।
  • सर्पगन्धा – यह नसो मे कमजोरी को दुर करता है और यौन प्रदर्शन को सेक्स इच्छा भी बढ़ाता है।
  • जैतुन का तेल – यह त्वचा को नमी बनाता है और रुखा होेने से रोकता है।
  • ज्योतिषमती – एक सेक्स वर्धक औषधि है इसक कार्य सेक्स समय को बढ़ाने और जल्दी झडने की की समस्या को दुर करने मे मदद करता है।
  • मधुका – यह जलन को कम करता है। और दर्द से निजात दिलाता है।
  • तिल को तेल – तिल का तेल त्वचा को चिकना करता है और नरमता प्रदान करने मे मदद करता है।

हिमालय हिमकोलिन जेल के फायदे

हिमालया हिमकोलिन के निम्नलिखित फायदे है

लिंग के खुन को प्रवाह को बढाता है

हिमालया हिमोकोलिन जैल का प्रयोग लिंग मे कमजोर पड चुकी नसो मे खुन का प्रवाह बढाने मे मदद करता है

इसमे मौजुद जोतिष्मती जोकि एक जडी बुटी है, इसका कार्य प्रकृतिक रुप से नसो मे पुःन जान डालने मे सहायक है।

सेक्स की इच्छा को बढाता है

हिमालया हिमोकोलिन जेल को प्रयोग हमारे शरीर मे सेक्स की इच्छा को बढाने मे सहायक है

इसमे मौजुद लता कस्तुरी जोकि प्रकृतिक सेक्स वर्धक तत्व है जोकि तनाव और अधिक एल्कोहल की समस्या के कारण सेक्स ना करने की को खत्म करता है और सेक्स पावर को भी बढाता है।

इरेक्टन डिसफंक्शन मे सहायक

हिमोकोलिन जेल का प्रयोग इरेक्टशन डिसफंक्शन (लिंग का डीला होना) समस्या को दुर करने मे सहायक होता है इसका नियमित प्रयोग शारीरिक दुर्बलता को दुर करने मे सहायक होता है यह पुरी तरीक आयुर्वेदिक है।

सेक्स लाईफ का सही करने मे

हिमालया हिमोकोलिन का प्रयोग सेक्स लाईफ को सही करने के लिए किया जाता है

यह हमारे शरीर मे दुर्बलता, डीलापन, सीर्घपतन, आदि समस्याओ को खत्म करने मे सहायक होता है।

हिमालय हिमकोलिन जेल लगाने का तरीका

हिमालाया हिमकोलिन जैल को उपयोग के लिए नीचे दिये गये स्टेपस हो फोलो करे

अच्छी तरीके से सफाई

सबसे पहले अपने लिंग को अच्छी तरीक से पानी से धोकर और सुखा ले और ध्यान रहे उसपे किसी भी तरह की गन्दगी नही रहनी चाहिए फिर साफ तोलिए से इसको पोंछे

चारो तरफ लगाये

अपनी अगुलियो से इस जैल को निकाले और पुरे लिंग मे अंगुलियों की मदद से धीरे धीरे अच्छी तरीके से फैलाये और चारो तरफ लगाये
जैल को फैलाने के बाद अपने पुरे लिंग पर अच्छी तरह 3 से 4 मिनट मसाज करे, ध्यान रहे मसाज हमेशा हल्के हाथों से ही करना चाहिए

इन्तजार करें

जैल लगाने और मसाज के बाद 30 मिनट के लिए लिंग को छोड दे ताकि जैल अच्छे तरीके से समा जाये और इसका जैल लिंग मे आसानी से समा सके, इस बीच शारीरिक संबंध बनाने से बचे,

इस्तेमाल

हिमकोलिन जेल लगाने के 30 मिनट बाद आप यौन संबंध बना सकते है,इसके लिए आपको हिमकोलीन जेल को साफ करने की जरूरत नहीं है ये योनि के लिए पूरे तरीके से सुरक्षित है लेकिन अगेर फिर भी आपके पार्टनर के प्राइवेट पार्ट मे जलन हो तो तुरंत इसको धो ले

हिमकोलिन जेल कितने दिन लगाना चाहिए | himcolin gel kitne din lagaye

हिमालाया हिमकोलिन जैल जोकि पुरी तरीके से एक आयुर्वेदिक क्रीम है जिसका इस्तेमाल प्रतिदिन शारीरिक संबंध बनाए जाने से 25 से 30 मिनट पहले इस्तेमाल किया जाता है

बिग जैक कैप्सूल के फायदे और नुकसान -बिग जैक का ईस्तेमाल कैसे करते है ?

हिमकोलिन जेल कब लगाना चाहिए

हिमालय हिमकोलिन प्रयोग यौन सम्बन्ध बनाने से पहले किया जाता है इसका प्रयोग दिन 2 बार ,एक बार दिन मे ओर एक बार रात मे करना सही होता है इसको अपने लिंग पर लगा कर अच्छे से 2 से 3 मिनट मालिश करे उसके बारद 25 से 30 मिनट के लिए छोड दें

हिमकोलिन जेल कितनी बार इस्तेमाल करते हैं

इसका इस्तेमाल एक बार दिन मे ओर एक बार रात मे 6 से 7 हफतो तक नियमित इस्तेमाल किया जा सकता है आयुर्वेदिक होने के कारण इसके किसी भी तरह के साईड इफकेट बहुत कम देखने को मिलते है।

हिमकोलिन जैल का परिमाण

हिमकोलिन जैल का नियमित इस्तेमाल आपके लिंग मे होने वाली समस्या जैसे डिलापन,शीघ्रपतन जैसी समस्याओ को खत्म करता है इसके इस्तेमाल से लिंग मे खुन का प्रवाह सही होता है, लिंग पर कड़ापन आता है और अधिक समय तक सेक्स का आनन्द ले पाते है।

हिमकोलिन जेल लगाने से क्या होता है

हिमालय हिमकोलिन जेल आयुर्वेदिक क्रीम है जिसका लागने से इस्तेमाल सीघ्र पतन, वीर्यपात, लींग का धीला होना, सेक्स के समय लिंग मे तनाव की कमी होने की समस्या होने से निजात दिलाने मे काफी मदद करता है।

हिमकोलिन जेल कितने दिन में असर करता है

यह क्रीम का बेेड पर जाने से पहले 20 से 30 मिनट पहले इसका उपयोग किया जाता है जोकि सेक्सुल लाईफ को अच्छा और पार्टनर के सन्तुष्ट करने मे अहम भुमिका निभाता है।

हिमकोलिन जेल को उपयोग करते समय सावधानिया

हिमालय हिमकोलिन जेल को उपयोग करते समय यह निम्नलिखित सावधानिया बरतें

  1. क्रीम के इस्तेमाल से पहले लिंग को अच्छी तरीके से साफ कर लें
  2. क्रीम का इस्तेमाल से पहले थोडी मात्रा मे लिंग पर लगा कर देखे की किसी भी प्रकार की एलर्जी या जलन तो नही हो रही है
  3. क्रीम का अधिक मात्रा मे लगाने से बचे अपने हिसाब से सन्तुलित मात्रा मे इसका प्रयोग करें
  4. लिंग मे किसी भी प्रकार की चोट या घाव होने की दशा मे इसका प्रयोग ना करे
  5. इस्तेमाल के बाद किसी भी तरह की सुजन और जलन मेहसुस होने पर तुरन्त डाक्टर से सम्पर्क करें

Read More – 8 बेहतरीन जल्दी गोरा करने वाली पतंजली क्रीम, ऐसे करे उपयोग

हिमकोलिन जेल के नुकसान

एलर्जी और जलन महसुस होनो – हिमालाया हिमोकोलिन जेल वैसे तो पुरी तरीके से सुरक्षित और नैचुरल है

लेकिन इसका गलत इस्तेमाल करने से यह जलन और एलर्जी जैसी समस्या देखने को मिलती है ऐसा होने पर तुरन्त नजदीकी डाक्टर से सम्पर्क करें।

प्रभाव का कम होना – हिमालया हिमोकोलिन जेल का का अत्यधिक सेवन इसके प्रभाव को धीरे धीरे कम करने लगता है

जिसके कारण लिंग मे पहले जैसा तनाव और उत्तेजना नही देखने को मिलती है।

प्राकृतिक उत्तेजना पर प्रभाव डालना – हिमालया हिमोकोलिन जेल का सेवन अधिक करने से प्राकृतिक उत्तेजना खत्म हो जाती है

जिस कारण बिना इसका प्रयोग किये आपको उतैजना देखने को नही मिलती है क्योकि इसकी आदत पड जाती है।

हिमकोलिन जेल होने वाले नुकसान को कैसे रोके

हिमकोलिन जेल होने वाले नुकसान को रोकने के निम्नलिखित स्टेप को फोलो करे।

  • डाक्टर से परामर्श करे – हिमकोलिन जैल का नुकसान से रोकने के लिए डाक्टरी परामर्श ले अगर आपको कोई बडी बिमारी है तो इसका सेवन ना करे।
  • उपयोग से पहले टेस्ट – हिमकोलिन जैल के उपयोग करते समय इसके असर पर नजर रखे अगर जलन और खुजली जैसी समस्या हो रही है तो इसका प्रयोग ना करे।।
  • निर्धारित मात्रा मे प्रयोग – इस जैल का प्रयोग निर्धारित मात्रा मे करना चाहिए, इसक अधिकतम उपयोग से बचना चाहिए
  • अधिक उपयोग से बचे – हिमकोलिन जैल का प्रयोग दिन मे 2 बार से ज्यादा नही करना चाहिए यह क्रीम नैचुरल सेक्स पर असर डाल सकता है।
  • आखो और मुह मे जाने से बचाये – हिमकोलिन जैल का प्रयोग सावधानी से करना चाहिए इसको आखो और मुह मे जाने से बचाना चाहिए

हिमालय हिमकोलिन जेल price

INRWEIGHT
19030 gram
हिमकोलिन जेल कितने दिन लगाना चाहिए

FAQ

हिमकोलिन जेल कितने दिन में असर करता है

हिमालया हिमकोलिन जेल को प्रयोग लिंग के उपर लगाया जाता है, इस क्रीम को हाथो मे लेकर लिंग पर अच्छी तरीके से 3 से 3 मिनट से मसाज करे इसके परिमाण 20 – 30 मिनट तक का समय लगता है,

हिमकोलिन जेल कब लगाना चाहिए

हिमालया हिमकोलिन जेल का प्रयोग सेक्स करने के 30 मिनट पहले इसका प्रयोग करना सही रहता है इस क्रीम को हाथ मे लेकर पुरे लिंग पर अच्छे तरीके से लगाये और 2 से 3 मिनट मसाज करें

हिमकोलिन जेल की कीमत क्या है?

हिमालया हिमकोलिन जेल का 30 ग्राम पैक की कीमत 189 रुपये है।

हिमकोलिन जेल कितने दिन में असर करता है

हिमालया हिमकोलिन जेल का इस्तेमाल बेड से जाने से पहले 15 से 30 मिनट मे इस जेल की अपने लिंग पर मालिश करे और फिर छोड दें

निष्कर्ष

आज इस आर्टिकल मे हमने हिमकोलिन जेल कितने दिन लगाना चाहिए – हिमालय हिमकोलिन जेल लगाने का तरीका के बारे मे बताया है यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें नीचे कमेंन्ट करके बताये और हमारे लिए कोई सुझाव हो तो हमशे जरुर शेयर करे धन्यवाद

4.4/5 - (5 votes)

Leave a Comment

%d bloggers like this: