श्री गोपाल तेल लगाने का तरीका,लाभ,उपयोग,सम्पुर्ण जानकारी

श्री गोपाल तेल का नाम तो हम सभी ने कभी ना कभी सुना होगा, यह एक आयुर्वेदिक औषधि है जिसका प्रयोग सेक्स समस्याऐ जैसे शीर्घपतन,डीलापन,बाझपन, वीर्य का पतला होना जैसी समस्या के निवारण मे बेहद कारगर साबित होता है। यह मार्केट मे विभिन्न ब्राण्ड मे उपलब्ध है

इसमे विभिन्न प्रकार की जड़ी बुटीया जैसे अश्वगन्धा, सफेद मुसली, शतावरी, जैसे अन्य प्राकृतिक तत्व के मिश्रण से बनी है। श्री गोपाल तेल लगाने का तरीका, इसके लाभ क्या है

और यह कितने दिन मे असर करता है इन सभी जानकारी इस आर्टिकल मे दी गई है। जिसे पढ़ कर 50 से ज्यादा लोगो ने इसका लाभ उठाया है।

श्री गोपाल तेल के बारे मे जानकारी

श्री गोपाल तेल लगाने का तरीका
श्री गोपाल तेल लगाने का तरीका
नामश्री गोपाल तेल
कार्ययौन रोगो के निवारण मे, तनाव को कम करने मे
लगाने का तरीकात्वचा के उपर
मुल्य288
मौजुदा तत्वअश्वगंधारू, सफेद मूसली, जायफल, लौंग का तेल तिल का तेल
श्री गोपाल तेल लगाने का तरीका

श्री गोपाल तेल लगाने का तरीका

श्री गोपाल तेल का उपयोग सही से करना बेहद आवश्यक है इसके उपयोग के लिए निम्नलिखित स्टेप फोालो करे ।

साफ सफाई

तेल लगाने पहले लिंग को अच्छी तरीके से साफ करे ले, इसको साबुन या पानी की मदद से साफ करके सुखा ले


तेल का मात्रा

श्री गोपाल तेल की लिंग के अनुसार 4 से 5 बुन्दे ले, जोकि आवश्कता अनुसार बुन्दे कम या ज्यादा ले सकते है।


मालिश

तेल की बुन्दे हाथ मे लेकर लिंग मे धीरे धीरे मालिश करे। मालिश करते समय कुछ बाता को ध्यान रखे जैसे
मालिश करते समय हाथो को नरम रखे,

ज्यादा दबाव ना डाले तेल को अच्छी तरीके से पुरे लिंग पर फैलाऐ ।
तेल को पुरी तरीके से नीचे से उपर तक अच्छी तरीके से लगाये


समय

4 से 5 मिनट अच्छी तरीके से मसाज करे

प्रयोग

श्री गोपाल तेल का प्रयोग दिन 2 बार सुबह और रात्रि मे करना सही होता है जोकि अच्छे रिजल्ट देता है।

धैर्य

गोपाल तेल का असर 1 से 2 हफते लगते है इसलिए इसका प्रयोग लगातार और नियमित रुप से करे ।

श्री गोपाल तेल के फायदे

श्री गोपाल तेल एक आयुर्वेदिक तेल है जिसके फायदे निम्नलिखित है –

शुक्राणुओ की सख्या को बढ़ाने मे

श्री गोपाल तेल का प्रयोग पुरुषो मे शुक्राणुओ की संख्या को बढ़ाने मे मदद करता है। वर्तमान मे गलत खान पान और नियमित रुप से योग और व्ययाम ना करने से हमे ये समस्याऐ पैदा हो जाती है।

जोकि पुरुषो मे नपुन्सकता को जन्म देती है। इस स्थिति मे श्री गोपाल तेल का प्रयोग बेहद प्रभावी है। इसमे विभिन्न प्रकार की औषधि जैसे सफेद मुसली,लौन्ग का तेल, अश्वगन्धा जैसे तत्व मौजुद होते है जोकि स्पर्मकाउण्ट को बढ़ाने मे मदद करते है।

हार्माेन्ल सन्तुलन बनाये रखने मे

श्री गोपाल तेल का प्रयोग हमारे हर्माेन्ल सन्तुलन को बनाये रखने मे मदद करता है। हर्मोन्ल को सन्तुलित होना हमारे टेस्टोस्टरोन लेवल को बढ़ाता है,मुड का अच्छा करता है।

और सेक्स इच्छा को भी शरीर मे तीव्र करता है। जिसके कारण शरीर लम्बे समय तक स्वस्थ्य और दुरुस्त रहता है। इसकी कमी से शरीर मे शीघ्रपतन और डीलापन के अलावा मानसिक तनाव जैसी समस्या देखने को मिलती है।

थकान और कमजोरी दुर करने मे

श्री गोपाल तेल एक प्रकार का एनर्जी बुस्टर होता है जोकि हमारे शरीर मे थकान और कमजोरी को दुर करता है। इसमे मौजुद जड़ी बुटीया जैसे अश्वगन्धा,शतावरी,सफेद मुसली जैसे तत्व हमारे शरीर मे तनाव को कम करते है

और शरीर मे एनर्जी को बढ़ाते है जिसके कारण शरीर मे थकान और कमजोरी का नाश होता है।

शीघ्रपतन और नपुंसकता के ईलाज मे

श्री गोपाल तेल का प्रयोग सेक्स समस्या जैसे शीघ्रपतन और नपुसकता के ईलाज मे किया जाता है। इसमे मौजुद विभिन्न प्रकार की जड़ी बुटीया जोकि शरीर मे बचपन की गलतियो के कारण होने वाली कमजोरी और सेक्स समस्याओ के ईलाज मे बेहद महत्वपुर्ण है।

श्री गोपाल तेल का नियमित इस्तेमाल शीघ्रपतन,डीलापन,सेक्स की इच्छा कम होने जैसे समस्याओ के निवारण मे बेहद कारगर साबित होता है।

इम्युनिटी सिस्टम मजबुत करने मे

श्री गोपाल तेल का नियमित इस्तेमाल हमारे हमारे शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने मे मदद करता है इसम मौजुद विभिन्न प्रकार की पोषक तत्व शरीर मे तनाव को कम करते है

रक्त सन्चार मे सुधार करते है, थकान और कमजोरी का नाश करते है जिसके कारण हमारे शरीर का विकास होता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढती है।

READ MORE – लोहे जैसे सख्त,स्टेमिना के लिए जापानी तेल के फायदे और लगाने का तरीका

ताजगी और उर्जा का स्तर बढ़ाता है

श्री गोपाल तेल का उपयोग शरीर मे उर्जा और ताजगी का स्तर बढाता है इसमे पाये जाने वाली जड़ी बुटीया जैसे अश्वगन्धा और शतावरी जोकि हमारे शरीर मे कमजोरी और थकान को दुर करती है

इसकेे साथ साथ शरीर मे तनाव की भी कमी लाती है जिसके कारण शरीर उर्जावान और तरोतजा बना रहता है।

श्री गोपाल तेल मौजुदा तत्व

सफेद मूसलीशुक्राणुओ की सख्या को बढ़ाने मे
हार्माेन्ल सन्तुलन बनाये रखने मे
तनाव और चिन्ता का कम करने मे
शीघ्रपतन और नपुंसकता के ईलाज मे
जायफलयौन इच्छा मे वृद्धि करने मे
उत्तेजना को बढ़ाने मे
रक्त सचार मे सुधार करने मे
थकान और कमजोरी दुर करने मे
लौंग का तेलशीघ्रपतन से छुटकारा
यौन दुर्बलता को दुर करने मे
उत्तेजन में वृद्धि
तिल का तेलउत्तेजना बढ़ाने मे
यौन सम्बन्धो के सही करने मे
शीघ्रपतन को ठीक करने मे
यौन कमजोरी को खत्म करने मे
अश्वगन्धाटाईमिग बढ़ाने मे
तनाव और चिन्ता को दुर करने मे
उत्तेजना बढ़ाने मे
स्पर्म क्वालिटी बढाने मे
चन्दननैचुरल खुश्बु और चमक के लिए
तनाव और अनिद्रा की कमी को दुर करता है।
ताजगी प्रदान करने मे
शतावरीइम्युनिटी सिस्टम मजबुत करने मे
ताजगी और उर्जा का स्तर बढ़ाता है
यौन दुर्बलता को दुर करने मे
श्री गोपाल तेल लगाने का तरीका

Read MOre – हिमकोलिन जेल कितने दिन लगाना चाहिए | हिमालय हिमकोलिन जेल लगाने का तरीका

श्री गोपाल तेल का प्रयोग कितने दिन करना चाहिए

श्री गोपाल तेल का प्रयोग डाक्टरी सलाह 3 से 4 महिने नियमित रुप से करना चाहिए आमतौर पर इसके रिजल्ट 1 से 3 हफते दे दिख जाते है। इस तेल का रिजल्ट प्रत्येक व्यक्ति की बिमारी की स्थिति और डोज पर निर्भर करता है।

श्री गोपाल तेल से जुडी सावधनियॉ

  • इसका इस्तेमाल हमेशा डाक्टरी सलाह से करे।
  • श्री गोपाल तेल का प्रयोग से पहले पैच टेस्ट जुरुर करे देखे की यह त्वचा पर जलन या लालिमा तो नही ला रहा है।
  • शरीर के नाजुक अंग जैसे आख और नाक मे जाने से बचाये
  • बच्चो की पहुच से दुर रखें।
  • खुल घावो और कटे फटे जगह पर प्रयोग से बचे

FAQ

गोपाल तेल किस काम आता है

श्री गोपाल तेल एक आयुर्वेदिक तेल है जिसके फायदो की बात करे तो यह पुरुषा मे होने वाले यौन समस्याओ जैसे शीर्घपतन,डीलापन,प्रिमिच्योर इजेकुलेशन, नपुन्सकता के ईलाज मे बेहद कारगर साबित होता है। यह शरीर मे तनाव को कम करता है सेक्स इच्छा को बढ़ाता है,

गोपाल तेल कहां मिलेगा

श्री गोपाल तेल ऐमेजान,फिल्पकार्ट, और अन्य आनलाईन आउटलेट के अलावा व आफलाईन स्टोर मे भी मौजुद है।

गोपाल तेल लगाने से क्या फायदा होता है?

श्री गोपाल तेल आयुर्वेदिक तेल है जिसके लाभ की बात करे तो ये यौनदुर्बलता को दुर करने, सेक्स ईच्छा को बढाने, तनाव को कम करने, शुक्राणुओ की सख्या को बढाने मे मदद करता है। इसके नियमित उपयोग से अच्छे रिजल्ट देखने को मिलते है।

निष्कर्ष

हैलो दोस्तो इस आर्टिकल मे हमने श्री गोपाल तेल लगाने का तरीका के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी दी और यह भी जाना की इसके लाभ क्या है,इसका उपयोग कैसे करना है और इसकी सावधानिया क्या क्या है, यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें कमेन्ट करके बताये और हमारे लिए कोई सुझाव हो तो हमशे जरुर शेयर करे।

READ MORE – बिग जैक कैप्सूल के फायदे और नुकसान -बिग जैक का ईस्तेमाल कैसे करते है

5/5 - (1 vote)
Click to rate this post!
[Total: 1 Average: 5]

Leave a Comment

%d bloggers like this: