Streax Insta Shampoo Hair Colour Review in hindi | streax insta shampoo hair colour how to use in hindi

हैलो दोस्तो बालो एक कलर करना एक बेहद प्रचिलित हो गया है। इसका प्रयोग और महिलाओ द्वारा समान रुप से किया जाता है एवं जब हेयर कलर की बात करे तो Streax Insta Shampoo Hair Colour का नाम काफी प्रचलित है

यह Streax कम्पनी की तरफ से आता है। और मार्केट मे 4 कर्लर मे उपलब्ध है यह बालो मे 5 से 10 मिनट मे तैयार कर देता है।

कम्पनी का दावा है कि यह बालो को लम्बे समय तक काला रखने और बालो मे प्राकृतिक रुप से चमक प्रदान करता है। इसमे कितना सच है और इस हेयर कलर के क्या फायदे और नुकसान है,

इसको बारे मे जानेगे साथ ही Streax Insta Shampoo Hair Colour Review के बारे मे सम्पुर्ण जानकारी देगें।

Table of Contents

Streax Insta Shampoo Hair Colour के बारे मे जानकारी

Streax Insta Shampoo Hair Colour Review in hindi
Streax Insta Shampoo Hair Colour Review in hindi
नामStreax Insta Shampoo Hair Colour
कम्पनीStreax
मुल्य39 RS
मौजुदा तत्वबदाम तेल और शहतुत के तत्व
वजन25 ML
Streax Insta Shampoo Hair Colour Review

Streax Insta Shampoo Hair Colour मौजुदा तत्व

के मौजुदा तत्व के बात करे तो इसमे शहतुत और बदाम का तेल उचित का अनोखा मिश्रण है

बदाम का तेल

Streax Insta Shampoo Hair Colour मे मौजुद बदाम का तेल बालो की सेहत के लिए बेहद लाभकारी है जोकि बालो को चमकदार और मजबूत बनाता है। और बालो को टुटने और गिरने से बचाता है।

शहतुत

Streax Insta Shampoo Hair Colour मे शहतूत के अर्क भी मिला होता है। यह प्राकृतिक रुप से बालो को रंग देने मे सक्षम है यह शरीर मे मेलेनिन के उत्पादन को बढ़ाता है। जिससे बाल लम्बे और काले होते है।

streax insta shampoo hair colour how to use in hindi | streax इंस्टा शैम्पू बालों का रंग कैसे उपयोग करने के लिए

स्ट्रीक्स इंस्टा शैम्पू हेयर कलर इस्तेमाल करना बेहद आसान है इसके निम्नलिखित स्टेप फोलो करे

स्टेप 1

सबसे पहले स्ट्रीक्स इंस्टा शैम्पू हेयर कलर के प्रयोग से पहले हाथो मे दस्ताने का प्रयोग करे या बिना दस्ताने भी कर सकते है सबसे पहले स्ट्रीक्स इंस्टा शैम्पू हेयर कलर को फाड ले


स्टेप 2

इसको अच्छी तरीके से हाथो मे गिरा ले और पुरे हाथो मे फैलाये,ताकि अच्छी तरीके से बालो मे लगा सके


स्टेप 3

हाथो मे लिए हुये इसको बालो मे लगाये बालो पर अच्छी तरीके से फैलाये और पुरी बालो मे धीरे धीरे लगाये और बालो को मसाज दे, 5 से 10 मिनट के लिए छोड दे


स्टेप 4

5 से 10 मिनट बाद बालो को धो ले ।

Streax Insta Shampoo Hair Colour Review

Streax Insta Shampoo Hair Colour Review hindi

स्ट्रीक्स इंस्टा शैम्पू हेयर कलर मार्केट मे चार कलर मे उपलब्ध है जोकि बेहद आसानी से बालो मे इस्तेमाल किया जाता है इस हेयर के कलर के कुछ खुबिया और खामिया इस प्रकार है-

Streax Insta Shampoo Hair Colour फायदे


अमोनिया का प्रयोग नही

Streax Insta Shampoo Hair Colour मे अमोनिया का प्रयोग नही किया गया है यह पुरी तरीके से नैचुरल है। जैसा की कम्पनी द्वारा बताया गया है।

आसानी से इस्तेमाल

Streax Insta Shampoo Hair Colour का इस्तेमाल करना बेहद आसान इसके लिए बस आपको इसका पैेकेट फाड़ना है और सीधा बालो मे लगाना है यह दुसरे हैयर कलर की तरह डेवलपर्स नही होता है। जिसको मिलना पडता हो, जोकि हेयर कलर के तरीके को काफी आसान बना देता है।


बालो को नैचुरल चमक देना

Streax Insta Shampoo Hair Colour का प्रयोग बालो को एक प्राकृतिक चमक और कलर देता है। जिससे बाल पहले से काफी बेहतर लगते है।


कई रंगो मे उपलब्ध

Streax Insta Shampoo Hair Colour यह बाजार से मिलने वाले किसी भी हेयर कलर ब्राड से ज्यादा कलर देता है स्ट्रीक्स इंस्टा शैम्पू हेयर कलर कुल 4 कलर मे आता है ब्ररगन्डी, नैचुरल ब्राउन, नैचुरल ब्लैक, डार्क ब्राउन ।


6 से 7 हफते तक रहता है

स्ट्रीक्स इंस्टा शैम्पू हेयर कलर बालो मे 6 से 7 हफते तक बालो मे रहता है ऐसा कम्पनीया दावा करती है।

आनलाईन पर अच्छी रेटिंग

स्ट्रीक्स इंस्टा शैम्पू हेयर कलर को आनलाईन प्लेटफार्म जैसे ऐमेजान, नायका, जैसी ई कार्मेस साईट पर इसके 10 हजार से ज्यादा सकरात्मक रेटिंग दी गई है जोकि इस प्रोडेक्ट की क्वालिटी अच्छी होने की तरफ इशारा करता है।


नैचुलर तत्व से मिलकर बना है

स्ट्रीक्स इंस्टा शैम्पू हेयर कलर 2 प्राकृतिक चीजो से मिलकर बना है इसमे बादाम का तेल और शहतुत का अर्क का प्रयोग किया गया है। बादाम का तेल एक नैचुरल चमक और बालो को मजबुती प्रदान करता है। वही शहतुत बालो मे नैचुरल कलर देने मे सहायक है।

READ MORE – बिग जैक कैप्सूल के फायदे और नुकसान -बिग जैक का ईस्तेमाल कैसे करते है ?

streax insta shampoo hair colour side effects in hindi |स्ट्रीक्स इंस्टा शैम्पू बालों का रंग दुष्प्रभाव

लम्बे समय के लिए अप्रभावी

स्ट्रीक्स इंस्टा शैम्पू हेयर कलर का लम्बे समय नही रहता है इसके कलर 1 हफते के अन्दर हल्का होना चालु हो जाता है। जबकि कम्पनी द्वारा इसके 6 से 7 हफते कलर रहने का दावा किय जाता है।


छोटे बालो के लिए प्रभावी

स्ट्रीक्स इंस्टा शैम्पू हेयर कलर का प्रयोग अगर आपके 10 से 12 बाल है सफेद तो उस स्थिति मे करना सही होता है अगर आपके पुरे या आधे बाल सफेद है तो इसके लिए इसके कई सारे पैकेट का इस्तेमाल करना पडेगा।


दाग की सम्भवना

स्ट्रीक्स इंस्टा शैम्पू हेयर कलर के साथ किसी भी तरह का दस्ताने नही मिलते है जिसके कारण कपडो मे लगने की सम्भवना बढ़ जाती है।


बाल टूटने की सम्भावना

स्ट्रीक्स इंस्टा शैम्पू हेयर कलर के प्रयोग से कई मामले मे बालो के टूटने की समस्या उत्पन्न होती है।

READ MORE – हिमकोलिन जेल कितने दिन लगाना चाहिए | हिमालय हिमकोलिन जेल लगाने का तरीका

Streax insta shampoo hair colour side effects in hindi

स्ट्रीक्स इंस्टा शैम्पू हेयर कलर बेहतरीन हेयर कलर मे से एक है लेकिन इसके कुछ साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते है।


बालो का टूटना

हैयर कलर के प्रयोग से बालो मे टूटने और झड़ने की समस्या होने लगती है इसलिए बालो मे ज्यादा झड़ने से परेशान इसका प्रयोग से बचे,


बालो प्राकृतिक रंग पर दुस्प्रभाव

सभी हेयर कलर बाला के लिए सही नही होता है। यह बालो के प्राकृतिक रंग देने वाले तत्व मेलेनिन से छेड छाड करते है जोकि खरतरनाक होता है और बालो को जल्दी सफेद कर सकता है।


बालो की जड़ो मे अलर्जी

स्ट्रीक्स इंस्टा शैम्पू हेयर कलर का प्रयोग त्वचा पर लालिमा और खुजली, चिपचिपापन जैसी समस्या हो सकती है।


(उपर दिये गये जितने भी साईड इफेक्ट है वो सम्भावित है,ज्यादा तर ऐसा नही होता है।)

FAQ

सबसे अच्छा हेयर कलर शैंपू कौन सा है?

स्ट्रीक्स इंस्टा शैम्पू हेयर कलर सबसे बेहतरीन हेयर कलर मे से एक है इसके विभिन्न आनलाईन प्लेटफार्म पर 80 प्रतिशत से ज्यादा सकरात्मक रिव्यु है।

स्ट्रीक्स हेयर कलर शैम्पू कैसे करें करें

सबसे पहले स्ट्रीक्स इंस्टा शैम्पू हेयर कलर के प्रयोग से पहले हाथो मे दस्ताने का प्रयोग करे या बिना दस्ताने भी कर सकते है सबसे पहले स्ट्रीक्स इंस्टा शैम्पू हेयर कलर को फाड ले, इसको अच्छी तरीके से हाथो मे गिरा ले और पुरे हाथो मे फैलाये,हाथो मे लिए हुये इसको बालो मे लगाये बालो पर अच्छी तरीके से फैलाये और पुरी बालो मे धीरे धीरे लगाये और बालो को मसाज दे, 5 से 10 मिनट के लिए छोड दे

स्ट्रीक्स हेयर कलर कब तक रखना चाहिए?

स्ट्रीक्स हेयर कलर लगाने के 5 से 10 मिनट बाद बालो को धो ले ।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल मे हमने Streax Insta Shampoo Hair Colour Review in hindi के बारे मे सम्पुर्ण जानकारी दी है यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे कमेन्ट करके जरुर बताये हमारे लिए कोई सुझाव हो तो हमसे जरुर शेयर करे।

Rate this post
Click to rate this post!
[Total: 1 Average: 5]

Leave a Comment

%d bloggers like this: