गोरे होने की सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है,ऐसे करे उपयोग

गोरा और साफ चेहरा हर किसी के आकर्षण का केन्द्र रहता है जोकि आपके आत्मविश्वास को बढाता है। मार्केट मे कई तरीके के केमिकल युक्त है जोकि चेहरे को गोरा बनाने के बजाय अधिक खराब प्रभाव डालते है,

जिससे बचने के लिए पतन्जलि जोकि एक आयुर्वेदिक कम्पनी है, इसने अपनी स्वदेशी और आयुर्वेदिक क्रीम बनाई है।

इसके क्रीम आपके चेहरे को गोरा और साफ बनाने मे मदद करता है,इसमे किसी भी प्रकार के केमिकल नही है पतन्जलि की क्रीम मे आयुर्वेेदिक औषधि और कई गुणकारी तत्व मोैजुद है

जोकि हमारे चेहरे के लिए बेहद फायदेमन्द है, आज इस आर्टिकल मे हम पतन्जलि की तरफ से आने वाली 8 बेहतरीन गोरा करने वाली क्रीम के बारे मे जानेगें।

Table of Contents

8 गोरे होने की सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है

पतन्जली लम्बे समय से एक स्वदेशी ब्राण्ड आयुर्वेदिक कम्पनी है जोकि हर्बल प्रोडक्ट बनाने का दावा करती है जोकि काफी हद तक सही भी है हमारे द्वारा बताये गये पतन्जली सभी प्रोडक्ट पुरी तरीके से हर्बल है जिसके अलावा इन सभी क्रीमो को 5 स्टार रिव्यू मिले मे विभिन्न प्लेफार्म पर सही तरीके से इस्तंमाल से आपको यह अच्छे और फास्ट रिजल्ट देता है।

  1. पतन्जली ब्युटी क्रीम ऐडवांस
  2. पतन्जली सौन्दर्य कोकोनट नर्सिग क्रीम
  3. पतन्जली सौन्दर्य एन्टी एजिंग क्रीम
  4. पतन्जली एन्टी रिंकल क्रीम
  5. पतन्जली ब्यूटी क्रीम
  6. पतन्जली सन स्क्रीन क्रीम
  7. पतन्जली सौन्दर्य स्वर्ण कान्ती फेयरनेस क्रीम
  8. पतन्जली मोस्चराईजर क्रीम

1.पतन्जली ब्युटी क्रीम ऐडवांस

गोरे होने की सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है
गोरे होने की सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है,ऐसे करे उपयोग

पतन्जली ब्युटी क्रीम ऐडवांस पतन्जली की तरफ से आने वाली जल्दी गोरा करने वाली पतंजली क्रीम एक हर्बल व्यूटी क्रीम है जोकि महिला और पुरुष दोनो के लिए समान रुप से उपयोगी है यह चेहरे को गोरा बनाने एवं चेहरे की चमक लाने मे मदद करता है

इसके साथ साथ क्रीम चेहरे पर प्रदुषण से होने वाले नुकसान को कम करने मे भी मदद करती है इसका नियमित रुप से इस्तेमाल किये जाने से हमारे चेहरा लम्बे समय तक गोरा और चमकदार बना रहता है ।,

इस क्रीम मे चन्दन तेल, हल्दी, मुलेथी, दुतली जैसे औषधीयो के गुण मौजुद है जोकि चेहरे के लिए बेहद फायदेमन्द है

इस क्रीम क्यों ले | पतंजलि ब्यूटी क्रीम के फायदे

  1. चेहरे को गोरा बनाने मे |
  2. दाग दब्बे और झुर्रियो को कम करने मे |
  3. चेहरे को धुप से बचाने मे |
  4. क्रीम पुरी तरीके से हर्बल है |
  5. क्रीम का दाम सस्ता है।

इस क्रीम को क्यो ना ले

  1. इस क्रीम एक ब्यूटी क्रीम और दाग धब्बो पर उतना ज्यादा असर नही करती है
  2. यह क्रीम आपको तुरन्त चेहरे पर गोरापन देती है जोकि 2 से 3 घण्टे बाद कम हो जाता है

इसके इस्तेमाल कैसे करें

इस क्रीम का प्रयोग आप नियमित रुप ये नहाने के बाद आफिस या स्कूल कालेज जाते समय इसका प्रयोग कर सकते यह क्रीम को उगुली की मदद से निकाल कर अपने चेहरे पर लगाये और अच्छी तरीके से फैलाये |

2.पतन्जली सौन्दर्य कोकोनट नर्सिग क्रीम

गोरा करने वाली पतंजली क्रीम
गोरा करने वाली पतंजली क्रीम

यह पतन्जली के तरफ से आने वाली बेहतरीन क्रीम है इसमे नारियल का तेल, आर्गन तेल, जेतुन का तेल, द्यृतकुमारी, ककडी, विड चीनी जैसे तत्व मिले है जोकि हमारे स्कीन के लिये बेहद फायदेमन्द है

यह हमारे स्कीन को गेहराई से पोषण करता है इसके साथ साथ इसका प्रयोग त्वचा का रंग का साफ करने, रुखापन को खत्म करने, त्वचा की नमी बनाये रखने मे मे मदद करता है, एव जल्दी गोरा करने वाली पतंजली क्रीम है

इसके अलावा इसमे कई प्रकार के एन्टी बैक्टीरियल गुण भी जोकि हमारे चेहरे पर हुये प्रदुषण के कारण पींपल्स और मुहासे को खत्म करने मे मदद करता है।

इसको क्यो ले

  • यह हमारे त्वचा को पोषण देकर रुखापन खत्म करता है
  • यह नहाते समय एक अच्छे बाथ सोप का काम करता है
  • यह हमारे स्कीन को लम्बे समय तक नमी बनाये रखने मे मदद करता
  • स्कीन की डेड स्कीन को खत्म करके नई स्कीन लाने मे मदद करता है
  • ये एक जल्दी गोरा करने वाली पतंजली क्रीम है

इसको क्यो ना ले

  • इस क्रीम का दाम साबुन के मुकाबले काफी ज्यादा है और मात्रा भी कम है
  • 2. इस क्रीम ज्यादा प्रसिद्ध नही है

इसके इस्तेमाल कैसे करें

इस क्रीम का प्रयोग आप साबुन की जगह कर सकते है, इसका उपयोग नहाते समय अपने चेहरे और बाकी त्वचा पर करना सही होता है। इसको धीरे धीरे अपने चेहरे और शरीर के बाकी हिस्सो पर लगा कर धीरे धीरे मसाज करें

3.पतन्जली सौन्दर्य एन्टी एजिंग क्रीम

गोरा करने वाली पतंजली क्रीम
गोरे होने की सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है के आर्टिकल की पहली फोटो है जिसमे क्रीम के बगल मे एक महिला है।

पतन्जली सौन्दर्य एन्टी ऐजिंग क्रीम एक बेहतरीन क्रीम है जोकि हमारे चेहरे के लिए बेहद फायदेमंद है, ये त्वचा को गेहाराई से साफ करती है

इसकी एंटीऐजिंग प्रोप्रटीज हमारे चेहरे को अन्दर से नमी देखकर, डेड स्कीन खत्म करके नई स्कीन लाने मे मदद करती है इसमे विभिन्न प्रकार की औषधी जैसे एलो बारबाडेन्सिस, गेहु सैडिवम, सिमडसिया चिनेसिस, पर्सिया अमेरिकाना, बुकाननिया लैटिफोलिया आदि मौजुद है

इसके अलावा इसका नियमित इस्तेमाल हमारे चेहरे के फाईन लाईन को भी खत्म करने मे मदद करता है इस क्रीम का इस्तेमाल आपके चेहरे से टैनिंग को कुछ हफतो मे खत्म कर देगां इसके अलावा जल्दी गोरा करने वाली पतंजली क्रीम है ।

इसको क्यो ले

  • इसमें एंटी ऐजिंग प्रॉपर्टीस होती है जोकि चहरे को बूढ़ा होने से रोकता है
  • हर्बल ब्रांड की तरफ से आने के कारण ये पूरी तरह से सैफ है
  • ये धूप से हुए काले पन को कुछ ही दिन मे ठीक कर देता है
  • डेड स्कीन खत्म करके नई स्कीन लाने मे मदद करती है
  • ये एक जल्दी गोरा करने वाली पतंजली क्रीम है

इसको क्यो न ले

  • बाकी क्रीम के मुकाबले थोड़ी से महंगी है
  • ओर कोई नहीं वजह नहीं ह इसको न लेने की

क्रीम का प्रयोग कैसे करे

इस क्रीम का प्रयोग नाइट क्रीम की तरह करे सबसे पहले अपने चहरे को अच्छी तरह साबुन या फेसवाश की मदद से साफ करे ओर उसकी बाद टावल से पोंछ के सूखा कर ले जिसके बाद उसमे ये क्रीम को निकाल कर अपने चहरे पर लगाए उसके बाद सो जाए

4.पतन्जली एन्टी रिंकल क्रीम

गोरा करने वाली पतंजली क्रीम
गोरे होने की सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है के आर्टिकल की 2 फोटो है जिसमे क्रीम के बगल मे एक पुरुष है।

पतन्जली एन्टी रिंकल क्रीम एक बेहतरीन एन्टी रिंकल क्रीम है जोकि हमारे चेहरे के दाग धब्बे, महासे, मेलस्मा से हुये निशानो को हल्का करके खत्म करने मे मदद करता है इसके अलावा यह चेहरे पर आई झुर्रियो को भी खत्म करता है।

इसमे मोैजुद द्यृतकुमारी, गेहु का तेल, जैतुन का तैल, बादाम का तेल, ककडी रस, पपीता का गुदा जैसे तत्व मौजुद होते है जोकि चेहरे मे पड चकते, गहरे से गहरे दाग धब्बो के निशान को खत्म करके ठिक कर देता है।

इस क्रीम क्यों ले

  • यह क्रीम सीधा दाग धब्बो पर सीधा असर करती है
  • यह चेहरे पर ब्लेक हेड और डैड स्कीन को खत्म करने मे मदद करती है।
  • त्वचा को अन्दर से नमी प्रदान करती है।
  • इसका प्राईस भी काफी कम है
  • यह पुरी तरीके से हर्बल प्रोडक्ट है।


इसको प्रयोग क्यो ना करें

  • क्रीम मे कोई भी ऐसा पाईट नही है

पतंजलि एंटी रिंकल क्रीम कैसे यूज़ करे


इस क्रीम का प्रयोग दिन मे 2 बार दाग दब्बे वाली जगह पर कर सकते है जिसके लिए सबसे पहले अपने चेहरे को साबुन से अच्छी तरीके से साफ कर लेना है

उसके बाद उसमे क्रीम अप्लाई करना है इस क्रीम का प्रयोग रात्रि मे करना सही रहता है, जिससे यह आपके चेहरे पर अच्छी तरीके से समा सके।

5.पतन्जली ब्यूटी क्रीम

गोरा करने वाली पतंजली क्रीम
गोरे होने की सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है के आर्टिकल की 3 फोटो है जिसमे क्रीम के बगल मे एक महिला है।

पतजलि व्यूटी क्रीम विभिन्न प्रकार की जडी बुटीयो जैसेे एलोवेरा, गेहु का तेल, कुटज, अनतमूल, मजिष्ठा, हलदी और तुलसी और विटामिन मिले होते है जोकि हमारे चेहरे पर चमकदार बनाने मे, रंग साफ करने मे, त्वचा पा काले भुरे चकतेको कम करने मे मदद करता है

इसको नियामित इस्तेमाल हमारे चेहरे को लम्बे समय तक चमकदार और गोरा बनाने मे मदद करता है यह बाकी क्रीम के मुकाबले काफी सस्ती है

और यह पतन्जली की तरफ से आती है जिस कारण यह पुरी तरीके से हर्बल प्रोडक्ट है और इसमे किसी भी तरह के कैमिकल नही मिले होते है।

इस क्रीम क्यों ले

  • इसको प्रयोेग चेहरे को चमकदार बनाने मे
  • रंग को साफ करने मे
  • त्वचा पर काले भुर दाने को ठीक करने मे
  • डैड स्कीन को हटाकर नई त्वचा लाने मे


इस क्रीम का प्रयोग क्यो ना करे

  • यह एक ब्युटी क्रीम है जोकि दाब दब्बो मे उतनी कारगर नही है।
  • इसकेी महक थोडी से तेज है।।

इस क्रीम का प्रयोग कब करे


इसका प्रयोग दिन मे 2 बार कर सकते है यह एक अच्छी क्रीम है जोकि आपको इस्टेन्ट फेयरनेस भी देती है इसके अलावा इसमे कई तरीके के तत्व भी मौजुद

Read MOre – Patanjali Amla juice के 6 फायदे ,साइड इफेक्ट, प्राइस | पतंजलि आमला जूस कैसे पिए ?

6.पतन्जली सन स्क्रीन क्रीम

गोरा करने वाली पतंजली क्रीम
गोरे होने की सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है के आर्टिकल की 4 फोटो है बीच मे यूटूबर मिस्टर बीस्ट का फोटो है।

पतन्जली सनस्क्रीन क्रीम पतन्जली की तरफ से आने वाली एक अच्छी सन स्क्रीन क्रीम है जिसका इस्तेमाल धुप से होने वाली त्वचा के कालेपन को खत्म करने के लिए किया जाता है

इसके अलावा यह चेहरे की नमी को लाक कर देता है जिस कारण चेहरा रुखाा नही होता है यह पसीने को आने से रोकता है

इसमे विभिन्न प्रकार की जडी बुटी जैसे द्यृतकुमारी, गेहु तेल, नारियल तेल, ककडी का अर्क, मेथी अर्क, मेजिष्ठा अर्क,हल्दी अर्क मौजुद होता है जोकि चेहरे और शरीर के अन्य अगो को धुप से बचाने का कार्य करता है


इस क्रीम का क्यो ले

  • यह एक अच्छा सनस्क्रीन है जोकि यूवी किरणो से बचाता है
  • यह पसीने को लाक कर देता है जिससे शरीर से पसीने के कारण बदबु नही आती है
  • ये चेहरे को सावला होेने से बचाता है
  • त्वचा की नमी बनाये रखने मे मदद करता है।

इसक प्रयोग क्यो ना करे

  • यह पतन्जली की तरफ से आने वाला एक लोटा सनस्क्रीन है
  • यह एस0वी0एफ0 30 के रुप मे आता है
  • इसका दाम बाकी सनस्क्रीन के मुकाबले ज्यादा है

इस क्रीम का प्रयोग कब करे

इसका प्रयोग आप धुप मे जाते वक्त करना सबसे सही रहेगा इसको धुप से निकलने से पहले अपने शरीर पर और चेहरे पर उगलियो की मदद से निकाल कर लगा सकते है।

7-पतन्जली सौन्दर्य स्वर्ण कान्ती फेयरनेस क्रीम

गोरा करने वाली पतंजली क्रीम
गोरे होने की सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है के आर्टिकल की 5 फोटो है जिसमे क्रीम के बगल मे एक पुरुष है।

पतन्जली सौन्दर्य स्वर्णकान्ती फंयरनेस क्रीम जोकि हमारे चेहरे के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी है इसमे विभिन्न प्रकार की जडी बुटीयो जैसे – एलो बारबाडेन्सिस,गेहु सैटिवम, सिमडसिया चिनेसिस, हल्दी जैसे तत्व पाये जाते है जोकि हमारे चेहरे की रंग सुधारने, हमारे चेहरे पर महीन लाईने खत्म करने, चेहरे को अन्दर से मास्चराईज करने मे मदद करता है

इस क्रीम क्यों ले

  • यह चेहरे के टोन को निखारने मे मदद करता है
  • यह चेहरे को नमी देता जिससे चेहरा ग्लो करता है
  • यह चेहरे को अन्दर से मोस्चाईज करता है


इस क्रीम के नुकसान

  • यह क्रीम बाकी क्रीम के मुकाबले महगी है

इस क्रीम का प्रयोग कैसे करे


इस क्रीम को रात्रि के समय अपने चेहरे और शरीर के बाकी अंगो पर अच्छी तरह मसाज करे

8.पतन्जली मोस्चराईजर क्रीम

गोरा करने वाली पतंजली क्रीम
गोरे होने की सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है के आर्टिकल की 6फोटो है जिसमे क्रीम के बगल मे एक महिला है।

पतन्जली माइस्चराइजिग क्रीम विभिन्न प्रकार की जडी बुटीया जैसे एलोवेरा,हल्दी, जैतुन तेल से बना एक ऐसा बेहतरीन क्रीम है जोकि त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नही है यह रुखी हो गई त्वचा को सही करने, चेहरे का रंग साफ करने, सर्दीयो मे त्वचा को रुखेपन को खत्म करने, मे मदद करता है

इसके अलावा यह त्वचा पर एक लेयर बनाता है जोकि त्वचा को सुष्क होने से रोकता है। इसमे मौजुद शहद,शिया बटर, सोयाबीन तेल त्वचा को अन्दर से नरिश करने मे मदद करते है

इस क्रीम के लाभ

  • रुखी त्वचा को सही करने
  • चेहरे की रंगत साफ करने
  • चेहरे को अन्दर से नमी प्रदान करना
  • त्वचा को मुलायम, और खूबसुूरत बनाने मे
  • त्वचा के उम्र से पहले बूढा होने से रोकता है।

इस क्रीम के नुकसान

  • रुखी त्वचा मे खुजली की समस्या हो सकती है
  • यह क्रीम बाकी क्रीम के मुकाबले थोडी से महगी है

इस क्रीम का प्रयोग कैसे करे


इसका प्रयोग सर्दी मे माइस्चराइजर के रुप मे करे इसको रात्रि या दिन दोनो मे इस्तमाल कर सकते है इसको अपनी उगलियो की मदद से हाथ मे निकाल कर अपनी त्वचा पर अच्छी तरीके से फैलाये

Read More – गोरा होने की सबसे अच्छी टॉप बेहतरीन 10 नाइट क्रीम (FAST RESULT)

FAQ

पतंजलि ब्यूटी क्रीम को कैसे लगाएं

इस क्रीम का प्रयोग आप नियमित रुप ये नहाने के बाद आफिस या स्कूल कालेज जाते समय इसका प्रयोग कर सकते यह क्रीम को उगुली की मदद से निकाल कर अपने चेहरे पर लगाये और अच्छी तरीके से फैलाये |

गोरापन के लिए कौन सी पतंजलि क्रीम सबसे अच्छी है?

  1. पतन्जली ब्युटी क्रीम ऐडवांस
  2. पतन्जली सौन्दर्य कोकोनट नर्सिग क्रीम
  3. पतन्जली सौन्दर्य एन्टी एजिंग क्रीम
  4. पतन्जली एन्टी रिंकल क्रीम
  5. पतन्जली ब्यूटी क्रीम
  6. पतन्जली सन स्क्रीन क्रीम
  7. पतन्जली सौन्दर्य स्वर्ण कान्ती फेयरनेस क्रीम
  8. पतन्जली मोस्चराईजर क्रीम

पतंजलि एंटी रिंकल क्रीम कैसे यूज़ करे?

इस क्रीम का प्रयोग दिन मे 2 बार दाग दब्बे वाली जगह पर कर सकते है जिसके लिए सबसे पहले अपने चेहरे को साबुन से अच्छी तरीके से साफ कर लेना है

उसके बाद उसमे क्रीम अप्लाई करना है इस क्रीम का प्रयोग रात्रि मे करना सही रहता है, जिससे यह आपके चेहरे पर अच्छी तरीके से समा सके।

क्या पतंजलि ब्यूटी क्रीम तैलीय त्वचा के लिए अच्छी है?

तैलीय त्वचा के लिए पतन्जली की तरफ से आने वाली 2 क्रीम पतन्जली ब्युटी क्रीम ऐडवांस.पतन्जली ब्यूटी क्रीम का इस्तेमाल कर सकते है यह दोनो काफी अच्छी क्रीम है

Disclaimer

इस आर्टिकल मे हमने 8 बेहतरीन जल्दी गोरा करने वाली पतंजली क्रीम, ऐसे करे उपयोग | गोरे होने की सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है के बारे मे बताया गया है इसके साथ साथ इसको किस तरीके से इस्तेमाल करना है उसके बारे मे पुरी प्रकाश डाला है यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कमेन्ट करके जरुर बताये हमारे लिए कोई सुझाव हो तो हमशे जरुर शेयर करें

Rate this post
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment

%d bloggers like this: