गठिया एवं हडिडयों दर्द मे रामबाण योगराज गुग्गुल के फायदे और नुकसान

गठिया एवं हडिडयों दर्द मे रामबाण योगराज गुग्गुल के फायदे और नुकसान

योगराज गुग्गुल एक आयुर्वेदिक औषधि है जोकि गुग्गुल, पिप्पली अजवाइन,हरितकी आदि प्राकृतिक तत्वो से मिलकर बनी हुई है इस प्रमुख उपयोग गठिया, हडिडयों मे दर्द, पेट सम्बन्धित विकारो और वाद दोष के निवारण मे उचित रुप से किया जाता है।

इसका उपयोग हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमन्द है, इस आर्टिकल मे हमनें योगराज गुग्गुल फायदे और नुकसान, इसका उपयोग कैसे करना, इसको लेकर क्या सावधानियॉ बरतनी है इसके बारे मे इस आर्टिकल मे बताया गया है। जिसके बाद आपको जरुरी जानकारी प्राप्त उपयोगी है।

Table of Contents

योगराज गुग्गुल के बारे मे जानकारी

नामयोगराज गुग्गुल
उपयोगगठिया हडिडयों मे दर्द, पेट, सूजन, वात दोष
तत्वगुग्गुल, पिप्पली अजवाइन,हरितकी,बिभीतकी, अमलकी, सोंठ
कम्पनीपतन्जलि,बैद्यनाथ, डाबर
दाम154 RS
वजन60 GRAM
दवा के प्रकारटैबलेट
योगराज गुग्गुल के फायदे और नुकसान

योगराज गुग्गुल क्या है ?

योगराज गुग्गुल दवा है जोकि कई आयुर्वेदिक औषधियों जैसे गुग्गुल, पिप्पली, अजवाईन, हरितकी बिभीतकी, अमलकी, सोंठ, कालीमिचे जैसे तत्व मिले होते है। यह टैबलेट के रुप मे मार्केट मे आसानी से उपलब्ध है इसे बैद्यनाथ, पतन्जली, डाबर, जैसी कम्पनीयो द्वारा निर्मित किया जाता है।

इसके फायदे की बात करे तो यह गठिया, हडिडयो के दर्द, पेट की समस्या, खराब पाचन जैसी रोगो को ठीक करने के लिए किया जाता है। यह 30 से 80 गोली के पैक मे बाजार मे उपलब्ध है। जोकि 70 से 150 रुपये के बीच आता है।

योगराज गुग्गुल मे मौजुद तत्व

गुग्गुलदर्द निवारक गुण,
सुजन को ठीक करने मे,
तनाव को सही करने मे
पिप्पलीपेट के सम्बन्धित विकारों के नाश मे,
वात दोष के नियन्त्रण
अजवाइन कब्ज,ऐसीडिटी और अपच के सही करने मे
पेट को दुरुस्त रखने मे
हरितकीएन्टी बैक्टीरियल गुण,
पेट सम्बन्धित विकार को ठीक करने मे
बिभीतकीश्वासन सम्बन्धित विकार ठीक करने मे,
पेट दर्द को सही करने मे
अमलकीचेहरे और आखो के लिए,
रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने मे
सोंठ श्वासन सम्बन्धित विकार मे,
गले मे बैक्टीरियल को ठीक करनेमे
काली मिर्चवात पित्त दोष के निवारण मे,
पाचन को ठीक रखने मे
विधाराशक्ति बढाने मे,
शरीर को मजबुत बनाने में
देवदारुसास सम्बन्धित विकार को ठीक करने मे,
मानसिक तनाव को कम करने,
जोडो के दर्द को ठीक करने मे,
योगराज गुग्गुल के फायदे और नुकसान

योगराज गुग्गुल के फायदे और नुकसान

योगराज गुग्गुल के फायदे और नुकसान - इस तरह करे उपयोग मिलेगा बेहतरीन लाभ
योगराज गुग्गुल के फायदे और नुकसान – इस तरह करे उपयोग मिलेगा बेहतरीन लाभ

yograj guggulu benefits in hindi

हडिडयों के दर्द से आराम


योगराज गुग्गुल का सेवन हडिडयों के दर्द मे काफी कारगर साबित होता है योगराज गुग्गुल मे कई तरीके आयुर्वेदिक औषधियॉ होती है जोकि हडिडयो मे होने वाले दर्द को कम करती है और मजबूती को बढ़ावा देती है।

इस उपयोग हडिडयो मे पुरानी चोट और मोन्च मे काफी ज्यादा कारगर साबित होता है इसके अलावा इसमे सूजन रोधी गुण भी पाये जाते है जोकि हडिडयो के सुजन को ठीक करने मे मदद करते है।

गठिया को ठीक करने मे

योगराज गुग्गुल गठिया जिसे हिन्दी मे आर्थराइटिस बोलते है उसके ईलाज मे काफी कारगर साबित होता है इसमे मौजुद विभिन्न प्रकार की जडी बुटीयॉ गुग्गुल, पिप्पली अजवाइन,हरितकी,बिभीतकी,अमलकी,सोंठ हडिडयो और जोडो को मजबूत बनाने मे मदद करता है,

जिसके कारण गठियॉ के दर्द मे आराम मिलता है। योगराज गुग्गुल का नियमित प्रयोग हमारे हडिडयो के खो रहे कैल्शियम की कमी को भी पुरा करने मे मदद करता है।

श्वास सम्बन्धित विकार को ठीक करने मे

योगराज गुग्गुल का प्रयोग शरीर मे श्वास सम्बन्धित विकार को ठीक करने मे मदद करता है इसम मौजुद सौन्ठ, अजवाईन, गुग्गुल, हमारे श्वास सम्बन्धित विकार जैसे सास लेने मे दिक्कत, उलझन महसुस होना, सास सही से ना आना जैसी समस्या को ठीक करने मे मदद करता है।

वर्तमान समय मे धुम्रपान और प्रदुषण के कारण हमारे फेफडो मे विभिन्न प्रकार की समस्या देखने को मिलती है। इसके ईलाज मे योगराज गुग्गुल बेहद कारगर साबित होता है।

पेट को दुरुस्त रखने मे


योगराज गुग्गुल का सेवन पेट के लिए काफी फायदेमन्द है इसक प्रयोग पेट के विभिन्न विकार जैसे कब्ज अपच, पेट साफ ना होना, पेट भारीपन और भी कई तरीको की समस्या को लेकर फायदेमन्द साबित होता है।

इसमे मौजुद कई प्रकार की औषधियॉ पिप्पली,अजवाइन,हरितकी जैसे तत्व हमारे पेट की समस्या को दुर करके हमारे पाचन तन्त्र को मजबुत बनाने मे मदद करता है।

वात दोष के निवारण मे


योगराज गुग्गुल का सेवन शरीर मे वात दोष के निवारण मे काफी मदद करता है। वात दोष मे शरीर मे युरिक एसिड की मात्रा बढ़ जाती है जिसके कारण हमारे हडिडयो, पैर और पेट पर सीधा प्रभाव पड़ता है और भयकर दर्द का अनुभव होता है।

योगराज गुग्गुल का सेवन वात दोष को शान्त करने मे की कारगर साबित होता है। इसमे मौजुद विभिन्न प्रकार की जड़ी बुटीयॉ काली मिर्च,गुग्गुल,हरितकी मौजुद है जोकि वात दोष के निवारण मे मदद करती है।

इम्युनिटी सिस्टम को सुधारने मे

योगराज गुग्गुल का सेवन शरीर मे इम्युनिटी सिस्टम को मजबुत करने मे मदद करता है। वर्तमान मे गलत खान पान की आदतो के कारण हमारे शरीर मे रोगप्रतिरोधक क्षमता मे कमी आ जाती है।

जिसको सही करने मे योगराज गुग्गुल बेहद कारगर साबित होता है। योगराज गुग्गुल मे कई प्रकार की जड़ी बुटीयो का अनोखा मिश्रण है। जोकि शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता को दुरुस्त करनं मे मदद करता है। जिससे हम जल्दी बिमार नही पडते है।

योगराज गुग्गुल सेवन विधि

योगराज गुग्गुल का सेवन डाक्टर द्वारा बताये गये निर्देशानुसार इसका सेवन करे, योगराज गुग्गुल का 1 से 2 गोली प्रतिदिन दिन मे 2 बार खाली या भरा पेट किसी भी स्थिति मे कर सकते है अगर आपको निगलने मे दिक्कत होती है तो योगराज गुग्गुल का सेवन आप गर्म दुध के साथ भी कर सकते है।

योगराज गुग्गुल उपयोग करने वाले व्यक्ति की उम्रयोगराज गुग्गुल की मात्रायोगराज गुग्गुल दिन
मे कितनी बार लेना है।
अवधिकब लेना है खाने से पहले या खाने के बाद
बच्चे [7-18 वर्ष]डाक्टरी परामर्श सेडाक्टरी परामर्श से3महीनेकभी भी
व्यस्क [18-40 वर्ष]1 से 2 गोली2 बार[सुबह और शाम]3महीनेकभी भी
बुजुर्ग[40-80 वर्ष]1 से 2 गोली2 बार[सुबह और शाम]3महीनेकभी भी
योगराज गुग्गुल के फायदे और नुकसान

READ MORE – baidyanath arjunarishta uses in hindi

योगराज गुग्गुल की कीमत क्या है?

Price Company
154 RSबैद्यनाथ
139 RSडाबर
80 RSपतन्जली

योगराज गुग्गुल और महायोगराज गूगल में क्या अंतर है

योगराज गुग्गुल और महायोगराज गूगल एक ही तरह की आयुर्वेदिक औषधियॉ है। दोनो का प्रयोग हडिडयो और पेट से सम्बन्धित विकार को ठीक करने के लिए किया जाता है। योगराज योगराज गुग्गुल और महायोगराज गूगल का प्रमुख अन्तर इसमे पाये जाने वाली औषधि तत्व है जिनकी मात्रा एक दुसरे से भिन्न है।

योगराज गुग्गुल के नुकसान

योगराज गुग्गुल से यु तो आयुर्वैदिक औषधि है लेकिन इसक कुछ दुस्प्ररिमाण देखने को मिल सकते है।

  • मुख सम्बन्धित परेशानी आना – योगराज गुग्गुल के सेवन मे मुह से दुर्गन्ध आना, मुह का स्वाद बदल जाना जैसी समस्या देखने को मिलती है
  • पेट सम्बन्धित समस्या – योगराज गुग्गुल से पेट सम्बन्धित विकार जैसे पेट मे जलन, उल्टी, कब्ज, एसीडिटी जैसी समस्या हो सकती है।
  • सिर दर्द और चक्कर आना – योगराज गुग्गुल से शरीर मे सर दर्द और चक्कर आना जैसी समस्या देखने को मिलती है।
  • शरीर मे कमजोरी आना – योगराज गुग्गुल के सेवन से शरीर मे कमजोरी और सुस्ती की समस्या हो सकती है इसके अलावा शरीर से पसीना निकलने जैसे दुस्प्ररिमाण भी देखने को मिले है।

READ MORE – महारास्नादि काढ़ा के फायदे और नुकसान-महारास्नादि काढ़ा बनाने की विधि

योगराज गुग्गुल से जुडी सावधानियॉ

योगराज गुग्गुल से से प्रयोग करते समय यह निम्नलिखित सावधानियॉ जरुर बरते ताकि इसके लाभ उठा सकें –

  • योगराज गुग्गुल से पहले हमेशा ही डाक्टरी सलाह जरुर ले डाक्टर शरीर की स्थिति के हिसाब से योगराज गुग्गुल के डोज निर्धारित करेगा और अधिक फायदा मिलेगा।
  • गर्भावस्था और स्तनपान कराने वाली महिलाओ को इसके सेवन हमेशा से ही डाक्टरी सलाह से करना चाहिए और इसके शरीर पर होने वाले रिजल्ट पर भी नजर रखना चाहिए
  • योगराज गुग्गुल को सेवन मे अगर किसी भी तरह के एलर्जी और साईडइफेक्ट देखने को मिले तो इसका सेवन तुरन्त बन्द कर दे।
  • योगराज गुग्गुल का सेवन के साथ साथ अगर पहले से ही किसी दवा का सेवन कर रहे है तो डाक्टरी सलाह ले और डाक्टरी देखरेख मे इसका सेवन करें।
  • गम्भीर रोग जैसे कैन्सर, ऐडस जैसी समस्या होेने पर इसका सेवन ना करे।
  • योगराज गुग्गुल के सेवन करने पर अगर पाचन सम्बन्धित किसी भी तरह की समस्या आ रही है इसका सेवन ना करे।

योगराज गुग्गुल करते समय क्या नही करना चाहिए

  • योगराज गुग्गुल का सेवन खाली पेट करने से बचे अक्सर मरीजो इस दवा के खाली पेट करने से पेट सम्बन्धित समस्या जैसे गैस और एसीडिटी की परेशानी हो जाती है।
  • योगराज गुग्गुल के साथ धुम्रपान और किसी भी तरह के नशे से बचे ऐसा करने से यह दवा गम्भीर परिमाण दे सकती है।
  • योगराज गुग्गुल को ओवर डोज लेने से बचे इसका प्रयोग डाक्टर की बताई गई मात्रा के अनुसार ही करें।
  • योगराज गुग्गुल हमेशा डाक्टर द्वारा बताई गई खुराक के हिसाब से ले अपने हिसाब से इसके खुराक का सेवन ना करे।

FAQ

योगराज गूगल के क्या फायदे हैं

योगराज गुग्गुलु एक आयुर्वेदिक औषधि है जोकि कई प्रकार की जड़ी बुटीयॉ जैसे अजवाइन,हरितकी,बिभीतकी, गुग्गुल, पिप्पली, अमलकी, सोंठ तत्वो से मिलकर बनी है। इस शरीर मे गठिया रोगो, मे हडिडयो के दर्द और सुजन मे, पेट सम्बन्धित विकार जैसे पेट दर्द, अपच और गैस जैसी समस्या मे बेहद फायदेमन्द होता है। इसके अलावा इसकप प्रयोग वात दोष को ठीक करने के लिए किया जाता है यह शरीर मे युरिक ऐसिड की मात्रा को नियन्त्रित रखने मे मदद करता है।

योगराज गुग्गुल का सेवन कैसे करें

योगराज गुग्गुलु का सेवन दिन मे 2 बार 1 से 2 गोली भोजन के बाद करना सही होता है इसका सेवन गर्म दुध के साथ भी कर सकते है इस दवा का प्रयोग हमेशा डाक्टरी निर्देशानुसार करें।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल मे हमने योगराज गुग्गुल के बारे मे जाना और पढा की इसके लाभ क्या है और इसका प्रयोग कैसे करना है इसके बारे मे हमने गम्भीर रुप से जाना है यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कमेन्ट करके जरुर बताये और हमारे लिए कोई सुझाव हो तो हमेशे जरुर शेयर करे।

Rate this post

Leave a Comment

%d bloggers like this: