multani mitti lagane ke fayde – मुल्तानी मिट्टी को चेहरे पर कैसे लगाएं

multani mitti lagane ke fayde – मुल्तानी मिट्टी कैसे लगाएं

हैलो दोस्तों मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग तो हम सभी ने कभी न कभी तो किया होगा, भारत मे इसका प्रयोग अधिक मात्र मे हमारी माता बहनों के द्वारा किया जाता है

मुल्तानी मिट्टी हमारे लिए किसी वरदान से कम नहीं है इसका नियमित ईस्टमाल दाग धब्बे, धूप से हुए काले पान , मुरझाई हुई त्वचा, डेड स्किन जैसी समस्यों मे किया जानता है

इसका सही इस्टमाल आपके चहरे को लंबे समय तक स्वस्थ ओर निरोगी रहने मे मदद करता है

मुल्तानी मिट्टी मे बहुत सारे मिनीरेल्स ओर विटामिन पाए जाते है जिसके लाभ जानकार आप हेरान रह जयएंगे,

100 से ज्यादा लोगों ने ये आर्टिकल पढ़ के मुल्तानी मिट्टी को इस्तमाल करना सुरू कर दिया है अगर आपको multani mitti lagane ke fayde बारे मे जानना है तो इसस आर्टिकल को पूरा पढे

मुल्तानी मिटटी के के बारे मे जानकारी

multani mitti lagane ke fayde
multani mitti lagane ke fayde

मुल्तानी मिट्टी का इस्तमाल भारत वर्ष मे प्राचीन समय से हो रहा है अंग्रेजी मे इसको fuller’s Earth बोलते है ये एक खास तरीके की मिट्टी होती है

जिसका रंग सफेद ओर हल्का पीला होता है इस मिट्टी मे बाकी मिटटीओ के मुकाबले स्वाद ओर गंध नहीं होती है

मुल्तानी मिट्टी मे परचूर मात्र मे सिलिका, मेगाशीयम, पोटशियां, सोडियम, विटामिन डी के अलावा की प्रकार के मिनीरेयल्स मोजूद होते है

multani mitti lagane ke fayde | मुल्तानी मिटटी के आश्चर्यजनक फायदे

मुल्तानी मिट्टी का इस्टमाल करना त्वचा के लिए काफी लाभदायक है इसके फायदे कुछ इस प्रकार है

मुहासे से छुटकारा पाने मे

अक्सर गलत खान पान ओर धूल मिट्टी के कारण चहरे पर मुहासे या जाते है जोकि देखने मे बिल्कुल अच्छे नहीं लगते है

मुल्तानी मिट्टी का नियमित इस्टमाल हमारे चहरे पर लंबे समए से हुए मुहासों को ठीक करने के कारगर साबित होते है मुल्तानी मिट्टी के अंदर एंटी बकटिरैयल तत्व पाए जाते है

जोकि हमारे चहरे पर मुहासों को खतम करके उसको अंदर से साफ karte है इसके अलावा ये चहरे पर डस्ट ओर गंदगी को भी साफ करता है जिस कारण मुहासे दुबारा नहीं पनप पाते है |

ऑइली स्किन को ठीक करता है

ऑइली स्किन गर्मियों की सबसे बड़ी समस्या है जिसके कारण पिम्पल ओर ब्लैक हेयड्स जैसी परेशासनी का सामना करना पड़ता है

जिसपे मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल हमारे चहरे पर गर्मी ओर polution के कारण हमारी चहरे से निकलने वाले ऑइल को सोख कर खतम करता है|

गर्मी मे पिम्पल की सबसे बड़ी वजह ऑइली स्किन ही होती है, जिसमे मुल्तानी मिट्टी काफी अच्छा काम करता है ओर चहरे पर मोजूद सभी ऑइल ओर गदगी को गहरी से साफ करता है |

चहरे को गोरा बनाने मे

साफ ओर गोरा चहरा हर किसी को पसंद होता है लेनकीं पलूशन ओर डेड स्किन के कारण ये संभव नहीं हो पता है, ओर हमारी स्किन ओर काली हो जाती है|

जिसपे मुल्तानी मिट्टी लगाने से चहरे को गोरा बनाने मे मदद करता है इसमे मोजूद विभिन्न तरह के मिनीरेयल्स ओर विटामिन चहरे की डेड स्किन हट कर नई स्किन लाने मे मदद करता है जिसे हमारा चहरा खिला हुआ ओर पहले से जयद गोरा देखाई देता है |

टेननिग को खत्म करने मे

अक्सर गर्मीयो के मौसम मे धुप और प्रदुषण के कारण हमारे चेहरा काला और लाल पड जाता है

जोकि देखने मे बिल्कुल अच्छा नहीं लगता है ओर स्किन टोन भी दाब जाता है जिसपे मुल्तानी मिटटी का इस्तेमाल धुूप के कारण हुए कालेपन को दुर करने मे किया जाता है

मुल्तानी मिटटी का इस्तेमाल हमारे चेहरे से धुप से हुए कालेपन को दुर करने के अलावा चेहरे का रंग साफ करने मे मदद करता है इसके अलावा यह चेहरे का ठण्डर्क भी पहुचाता है।

झुर्रिया और डेड स्कीन खत्म करने मे

चहरे को धक के न रखने की वजह और धूल, मिट्टी ओर धूप की वजह से हमारा चहरा बेजान ओर मुरझा जाता है

जोकिबिल्कुल अच्छा नहीं लगता है मुल्तानी मिटटी का इस्तेमाल चेहरे पर डेड स्कीन और झुर्रियो को खत्म करने मे मदद करता है

इसमे मौजुद पोटेशियम और सोडियम हमारे चेहरे पर झुरियो और डेड स्कीन को खत्म करते है ओर चेहरे का अन्दर से नमी देते है जिसके कारण चेहरा पहले से ज्यादा साफ और खिला हुआ लगता है।

चेहरे पर ग्लो लाता है

मुल्तानी मिटटी का इस्तेमाल हमारे चेहरे पर एक नैचुरल ग्लो लाने मे मदद करता है

इसमे मौजुद विटामिन सी और सोडियम चेहरे को नमी को लोक कर देते है जिसके कारण चेहरा अन्दर से साफ ओर खिला हुआ लगता है।

त्वचा को ठडक पहुचाता है

मुल्तानी मिटटी का प्रयोग हमारे त्वचा को एक नैचुरल ठण्डा महसूुस करता है

जोकि गर्मी मे काफी फायदेमन्द होता है इससे हमारे स्कीन को गर्मी से राहत मिलती है और हमारे चेहरे के रोम छिदद भी खुलते है।

मुल्तानी मिट्टी कैसे लगाएं | मुल्तानी मिट्टी को चेहरे पर कैसे लगाएं

मुल्तानी मिटटी के बहुत सारे फायदे है और कई सारी प्राकृतिक चीजो के साथ इसका उपयोग आपको बहुत सारे लाभ दे सकता है आईए जानते है कि मुल्तानी मिटटी का प्रयोग कैसे करते है।

हल्दी के साथ मुल्तानी मिटटी का प्रयोग

मुल्तानी मिटटी के साथ हल्दी का प्रयोग बहुत ज्यादा लाभदायक है एन्टीसेप्टीक और एन्टीबैक्टीरियल गुण होने के कारण हल्दी हमारे त्वचा के लिए बहुत लाभकारी है

मुल्तानी मिटटी और हल्दी के प्रयोग के लिए सबसे पहले 4 चम्मच मुल्तानी मिटटी और 1 चम्मच हल्दी को एक कटोरी मे लेकर 3 से 4 चम्मच पानी डालकर मिला ले, उसके बाद एक गाढा पेस्ट बन जायेगा,

तब आप अपने चेहरे पर 15 मिनट की लिए अच्छे तरीके से लगाये और फिर पानी से धो लें।

मुल्तानी मिट्टी और शहद का प्रयोग

मुल्तानी मिटटी और शहद एक बेहतरीन फेस पैक और बालो के लिए काफी फायदेमंन्द पेस्ट है इसको बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी मे 4 चम्मच मुल्तानी मिटटी और आधा चम्मच शहद को 2 चम्मच पानी के साथ अच्छी तरीके से मिला ले और स्किन पर अप्लाई करे,

इस पेस्ट मे आप हल्दी का भी मिला सकते है। शहद और मुल्तानी मिटटी मे एन्टीबैक्टीरियल गुण और त्वचा को नमी प्रदान

इस पेस्ट को 15 से 20 मिनट तक चेहरे और बालो मे अप्लाई करें

मुल्तानी मिट्टी और नींबू का प्रयोग

मुल्तानी मिटटी और नीबू एक बेहतरीन मिश्रण है हमारी त्वचा के लिए मुल्तानी मिटटी मे एन्टी बैक्टीरियल गुण और नैचूरल स्क्रब को काम करता है वही निम्बु मे विटामिन सी की अच्छी मात्रा होती है

जोकि त्वचा के लिए बेहद लाभदायक है इस मिश्रण को बनाने के लिए सबसे पहले 3 चम्मच मुल्तानी मिटटी को एक कटोरी मे रख ले, उसके निम्बु की 4 से 5 बुन्दे डाले और पानी डालकर मिलाकर अच्छी तरीके से मिलाऐ,

इस पेस्ट को 15 से 20 मिनट तक चेहरे और बालो मे अप्लाई करें

मुल्तानी मिट्टी और दूध का प्रयोग

मुल्तानी मिटटी और दुध दोनो ही प्राकृमिक स्त्रोत है दोनो मे काफी मात्रा मे कैल्शियम, मिनिरल्स और कई प्राकार के पोषक तत्व मौजुद होता है

इन दोनो का मिश्रण के लिए सबसे पहले 3 चम्मच मुल्तानी मिटटी मे 2 चम्मच दुध मिलाकर अच्छी तरीके से मिला ले, और फिर अपने बालो और चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक अप्लाई करे इस पेस्ट मे शहद और निम्बु का रस भी मिला सकतें है।

मुल्तानी मिट्टी और दही का प्रयोग

मुल्तानी मिटटी और दही दोनो का पेस्ट हमारी त्वचा के लिए काफी फायदेमंन्द है दोनो मे कई प्रकार के विटामिन और मिनिरल्स पाये जाते है यह त्वचा का मोइस्चाईज और अन्दर से साफ करने मे मदद करता है

इसका पेस्ट बनाने के लिए सबसे एक कटोरी मे 4 चम्मच मुल्तानी मिटटी और 3 चम्मच दही को अच्छी ले उसके बाद इस मिश्रण को अपने चेहरे और बालो मे अच्छी तरीके से लगाये और 20 से 25 मिनट तक इन्तेजार करे और फिर धो लें ।

मुल्तानी मिट्टी और चंदन पाउडर

मुल्तानी मिटटी और चदन पाउडर दोनो ही काफी अच्छे और त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद तत्व है इसका उपयोग चेहरे पर टैनिग, कालापन और बेक्टीरियल इन्फैक्शन को भी खत्म करने मे सहायक है,

मुल्तानी मिटटी और चदन का पेस्ट बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी मे 4 चम्मच मुल्तानी मिटटी और 3 चम्मच चदन के पाउडर को डाल कर, 3 चम्मच पानी मिलाकर अच्छी तरीके से पेस्ट बनाये और अपने बालो और चेहरे पर अप्लाई करेे। 15 से 20 मिनट बाद पानी से धोलें ।

मुल्तानी मिट्टी ओर गुलाब जल के फायदे

मुल्तानी मिटटी और गुलाब जल का दोनो का मिश्रण हमारी त्वचा के लिए काफी फायदेमन्द है

इसका पेस्ट के लिए एक कटोरी मे 4 चम्मच मुल्तानी मिटटी और 4 बुंद गुलाब जल को मिलाकर अच्छे तरीके से पेस्ट बनाये और उसको चेहरे पर अप्लाई करें,

उसके बाद 20 से 25 मिनट इन्तेजार करे और फिर धोल ले इस पेस्ट को चेहरे, बालो और त्वचा के बाकी अंगो मे भी इस्तेमाल कर सकते है।

multani mitti lagane ke nuksan

चेहरे पर खुजली और जलन होना

मुल्तानी मिटटी हमारी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है लेकिन अधिक प्रयोग से हमारी त्वचा मे खुलजी और जलन की समस्या हो जाती है ऐसा अक्सर प्रतिदिन और अधिक मात्रा मे मुल्तानी मिटटी के लगाने के कारण होता है।

त्वचा का रुखा होना

मुल्तानी मिटटी को गलत प्रयोग हमारी त्वचा मे रुखापन और नमी को खत्म कर देता है जिससे चेहरे की स्किन ड्राई हो जाती है मुल्तानी मिटटी चेहरे की नैचुरल और जमे तेल को निकाल लेता है

वेहरे का काला पडना

मुल्तानी मिटटी का गलत प्रयोग हमारे चेहरे के नैचुरल ग्लो को खत्म कर देता है जिस कारण चेहरा काला पडने लगता है।

चेहरे नमी को खत्म होना

मुल्तानी मिटटी का गलत प्रयोग हमारे चेहरे की नमी को खत्म कर देता है जिस कारण चेहारा रुखा और बेजान नजर आता है

गोरा होने की नाईट क्रीम कौन सी है – टॉप 10 नाइट क्रीम (FAST RESULT)

मुल्तानी मिट्टी ओर गुलाब जल के फायदे

मुल्तानी मिट्टी ओर गुलाब जल दोनों का साथ मे प्रयोग काफी फायदेमंद होता है दोनों पूरे तरीके से प्रकार्तिक रूप से सोनदर्यता बढ़ाने वाले तत्व है इन दोनों के फायदे इसस प्रकार है –

चहरे की सफाई – मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का प्रयोग चहरे को गहराई से साफ करने मे मदद करता है

ये चहरे से धूल मिट्टी तेल यदि को हटाने ओर स्किन को गहराई से साफ़ी करने मे मदद करता है इसके अलावा ये चहरे को चमकदार बनाता है

सूजन को काम करने मे – मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल लगाने से स्किन पर सूजन मे आराम मिलता है

मुल्तानी मिट्टी मे एंटी बकटिरेयल ओर सूजन से राहत देने वाले तत्व पाए जाते है इसके अलावा गुलाब जल ठंडक पहुचने मे मदद करता है

दाग धबे और निशान मिटाने मे – गुलाब जल ओर मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल त्वचा पर डस्ट धूल मिट्टी के कारण दाग धबे ओर निशान को हल्का करके खतम करने मे मे सहायक होते है

अपने अटनी बकटिरेयल तत्व के कारण ते हमरे चहरे पर मुहासे ओर दाग धब्बे पैदा करने वाले बकटेरिया को खत्म करके, चहरे को साफ करने मे मदद करते है

रंग को साफ करता है – मुल्तानी मिट्टी ओर गुलाब जल का प्रयोग त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद ओर लाभकारी है

इनदोनों का मिश्रण चहरे से डेड स्किन हट कर नई त्वचा का बनाने मे मदद करता है ओर जिसे रंग साफ ओर चेहरा खिला हुआ लगता है

मुल्तानी मिट्टी हफ्ते में कितनी बार लगाना चाहिए

मुल्तानी मिटटी का प्रयोग आपके स्किन र्टाइंप पर काफी हद तक निर्भर करता है अगर त्वचा आयली है तो इसका प्रयोग 3 से 4 बार कर सकते है, इसके अलावा ड्राई स्किन के लिए इसका प्रयोग 1 से 2 बार से ज्यादा नही करना चाहिए

, अन्य स्किन टाईप के लिए 2 से 3 बार इसका प्रयोग कर सकते है, लेकिन ध्यान रहे की यह आपके चेहरे पर किसी भी तरह साईड इफेक्ट होने पर इसका प्रयोग बन्द कर दें।

8 बेहतरीन जल्दी गोरा करने वाली पतंजली क्रीम

faq

रोजाना चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाने से क्या होता है?

मुल्तानी मिटटी हमारे चेहरे के लिए बेहद लाभकारी है इसका प्रयोग हमारे डेड स्कीन को खत्म करके नई स्कीन बनाने मे मदद करता है इसके अलावा इसका इस्तेमाल झुर्रियो,दाग दब्बो धुप से हुआ कालेपन को दुर करने मे किया जाता लकिन इसका इस्तेमाल नियमित रुप से ना करे इसको हफते मे 3 से 2 बार ही इस्तेमाल करे नही तो दुस्प्ररिमाण देखने को मिल सकते है।

गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी लगाने से क्या होता है

गुलाब जल और मुल्तानी मिटटी का प्रयोग त्वचा को नई रगत लाने के लिए, चेहरे पर दाग धब्बो को कम करने के लिए,त्वचा की अन्दर से सफाई करन के लिए उपयोग मे लाई जाती है

disclaimer

हैलो दोस्तो इस आर्टिकल मे हमने multani mitti lagane ke fayde के बारे मे बताया है हमे पुरी उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल पसन्द आयेगा हमारे लिए कोई सुझाव हो तो हमेश जरुर शेयर करे धन्यवाद

Rate this post
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: