अंजीर खाने के फायदे और नुकसान बताइए- अंजीर को खाने का तरीका

वर्तमान समय में हमारे गलत खान.पान के कारण हमें कई तरीके की सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जैसे हड्डियों का कमजोर होना खून में आ रही की कमी वीर्य का पतला होना आदि जैसी समस्या हमको देखने को मिलती है

जो कि आगे जाकर गंभीर परिणाम देती हैइन सब मे अन्जीर का सेवन काफी लाभ दायक है इसक नियमित इस्तेमाल शरीर को बलवान और अन्दर से स्वस्थ्य बनाता है। इन सब में अंजीर खाने के फायदे लेकिन इसक नुकसान भी है आज इस आर्टिकल मे हम अंजीर खाने के फायदे और नुकसान के बारे पुर्ण रुप से जानेगें।

Table of Contents

अंजीर खाने के फायदे और नुकसान

अंजीर एक बेहतरीन और बहुत जरूरी मेवों में से किसका विभिन्न प्रकार के फायदे हैं और आइए जानते हैं अंजीर खाने के फायदे और नुकसान के बारे मे

शरीर में कमजोरी दूर करना

अंजीर का नियमित इस्तेमाल हमारे शरीर में खून आयरन की कमी को दूर करता है एवं इसमें मौजूद कैल्शियम, मैग्नीशियम पोटेशियम, हमारे शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाते और

मर्दानी ताकत बढ़ाने में मददगार

अंजीर का सेवन गर्म दूध के साथ करने से हमारे शरीर में स्पर्म काउंट को बढ़ाता है जिससे हमारे शरीर में स्पर्म से जुड़े विकार जैसे शीघ्रपतन और नपुंसकता आदि का नाश करता है

ह्रदय रोग के लिए लाभकारी

अंजीर में मौजूद विभिन्न विटामिंस और कार्बोहाइड्रेट्स हमारे शरीर के रक्तचाप को कंट्रोल करने में मदद करता है, यह हमारे शरीर में मौजूद ट्राइक्लो साइड के स्तर को न्यूनतम रखने में मदद करता है, जिससे हृदय से जुड़े विकार हमको नहीं होते हैं इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट हमारे दिल को लंबे समय तक सेहतमंद रखने में भी मदद करता है

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करता है

अंजीर में मौजूद मैग्निशियम कैलशियम हमारे शरीर में की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है जिससे हम जल्दी बीमार और मौसमी वायरस के प्रभाव में नहीं आते हैं और लंबे समय तक स्वस्थ बने रहते हैं अंजीर में एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी फिल्मिंग के गुण भी पाए जाते हैं

हड्डियों को स्वस्थ रखने में मदद करता है

खाने में पूरी तरीके से विटामिंस और कैल्शयम ना मिलने के कारण हमारी हड्डियां धीरे-धीरे कमजोर होने लगती है और कैल्शियम खोने लगती है इसके बाद हमारे हाथ पैरों में दर्द या जोड़ों के दर्द की समस्या हमें देखने को मिलती है

इसमें अंजीर काफी फायदेमंद साबित होता है इसमें मौजूद कैल्शियम हमारे शरीर में कैल्शियम की कमी को दूर करता है

अपने खानपान में दो अंजीर नियमित रूप से खाने पर हमारे हड्डियों में खोए हुए कैल्शियम की कमी को पूरा करता है जिससे आपकी हड्डियां लंबे समय तक स्वस्थ रहती हैं

स्किन को चमकाता है

अंजीर हमारे हड्डियों के अलावा हमारी स्किन के लिए भी बेहद लाभदायक है अंजीर का नियमित प्रयोग हमारी स्किन के लिए काफी लाभकारी होता है

हमारे शरीर में रेड ब्लड सेल्स की मात्रा बढ़ाता है जिससे हमारे शरीर में तेजी से रोम छिद्र खुलते और हमारी त्वचा पहले से ज्यादा चमकदार और दाग धब्बा रहित हो जाती है

वजन कम करने में सहायक

समानता सभी ड्राई फ्रूट में आयरन कैल्शियम के साथ-साथ फैट की मात्रा भी काफी अधिक मात्रा में होती है लेकिन अंजीर में फैट की मात्रा काफी कम होती है

पाचन मे सहायक

अन्जीर का नियमित सेवन हमारे पेट की सेहत को दुररुत करने मे मदद करता है इसमे मौजुद भरपुर मात्रा मे फाईबर हमारे खाने को जल्दी पचाने और पाचन तन्त्र को मजबुत बनाये रखने मे मदद करता है

पुरुषों के लिए अंजीर लाभ

अन्जीर का उपयोग पुरुषो के लिए बेहद लाभकारी है इसके लाभ निम्नलिखित है –

यौन शक्ति बढ़ाने मे

अंजीर को सेवन पुरुषो मे विभिन्न प्रकार की होने वाली सेक्स समस्या को खत्म करता है अन्जीर का नियमित इस्तेमाल शीघ्रपतन,स्पनदोष,, टाईमिंग को नैचुरली रुप से बढ़ाने मे मदद करता है। जिसके कारण पुरुषो मे गलत आदतो के कारण आये बाझपन से भी छुटकारा दिलाता है।


हार्ट हैल्थ के लिए लाभकारी

अन्जीर का सेवन पुरुषो मे होने वाली हदय रोग की समस्या को ठीक करने मे सहायक है इसका नियमित इस्तेमाल शरीर मे कोलेस्ट्रॉल को नियन्त्रण रखने मे और रक्तचाप ािक गति को सन्तुलन बनाये रखने मे मदद करता है।


पेट के लिए फायदेमन्द

अन्जीर का सेवन पुरुषो मे पेट के लिए बेहद फायदेमन्द है अन्जीर मे अच्छी मात्रा मे फाईबर होता है। जोकि पेट के स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी है इसे हमारा पाचनतन्त्र दुरुस्त होता है। और हमारा खाना आसानी से पच जाता है।

हडिडयों के लिए लाभदायक –

अन्जीर मे अच्छी मात्रा मे कैल्शियम और फास्फोरस की मात्रा होती है जोकि पुरुषो मे उम्र के साथ कमजोर होती हडिडयो को ठीक करने मे मदद करता है। जिसके कारण हडिडयो की सेहत अच्छी हो जाती है।

भीगे अंजीर खाने के फायदे

अन्जीर का सेवन भीगोकर करने से निम्नालिखित लाभ मिलते है।

बालो से सेहत अच्छी होती है।

अन्जीर को भीगोकर सेवन करने से यह शरीर मे आसानी मे मिल जाते है। इसमे उचित मात्रा मे कई प्राकार के विटामिन्स और मिनिरिल्स पाये जाते है। जोकि बालो को मजबुत और लम्बा घना बनाते है।

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढती है

अन्जीर एक नैचूरल रुप से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढाता है। जिसके कारण हमारा शरीर लम्बे समय तक निरोगी और स्वस्थ्य रहता है।

डायबटीज के नियन्त्रण मे मदद

अन्जीर को सेवन मधुमेह के रोगियो के लिए बेहद लाभकारी है। इसमे मौजुद प्राकृतिक शर्करा इसका ग्लाईसेमिक इंडेक्स कम रहता है। ग्लाईसेमिक इंडेक्स की बात करे तो यह एक पैमान है जोकि बताता है कि शरीर मे मौजुद खाना कितनी तेजी से गुल्कोज मे बदल रहा है। अन्जीर को सेवन खाने मे ग्लुकोज बनने की क्रिया धीमे करता जिसके कारण हमारे शरीर का शुगर लेवल नियन्त्रित रहता है।

यौन क्षमता को बढ़ाने मे मदद

भीगे हुये अन्जीरे को सेवन शरीरे मे सेक्स इच्छा को बढ़ाता है और अन्य प्रकार की सेक्स रोगो को भी ठीक करने मे मदद करता है।

गर्म दूध में अंजीर खाने के फायदे

दुध मे अन्जीर मिलाकर सेवन करना काफी ज्यादा लाभदायक इसमे विभिन्न प्रकार की विटामिन्स और पोषक तत्व पाये जाते है इन दोनो के उपयोग के कुछ निम्नलिखित लाभ है।


मासपेशियो के विकास मे – अन्जीर और दुध को सेवन साथ मे शरीर की मासपेशियोे के लिए बेहद फायदेमन्द है। दुध और अन्जीर मे अधिक मात्रा मे प्रोटीन और फाईबर की मात्रा होती है जोकि मासपेशियों के विकास के लिए बेहद जरुरी है।
नीद को बेहतर बनाता है —अन्जीर और दुध का सेवन शरीर मे नीद की मात्रा को सही करता है। और नींद ना आने की समस्या से छुटकारा दिलाता है। इसमे मेलाटोनिन नाम को हार्माेन्स होता है जोकि अच्छी नीद के लिए बेहद आवश्यक है।


सेक्स इच्छा बढाने मे
– अन्जीर और दुध का सेवन शरीरे मे कामोतेजना का बढता है सेक्सरोगियो के लिए यह किसी वरदान से कम नही है इसका नियमित इस्तेमाल सेक्स रोग मे बेहद कारगर साबित होता है।

मुनक्का और अंजीर के फायदे

अन्जीर और मुनक्का दोनो ही मेवो काफी ज्यादा मात्रा मे इस्तेमाल किये जाते है दोनो का साथ उपयोग के निम्नलिखित लाभ है-


पाचन तन्त्र सही करन मे – अन्जीर और मुनक्का दोनो मे फाईबर की अच्छी मात्रा होती है जिस कारण यह हमारे पाचनतन्त्र को सुधारने मे मदद करता है इसका इस्तेमाल कब्ज, ऐसीडिटी जैसी समस्या से निजात दिलाने मे भी मदद करता है।


खुन को साफ करने मे – मुनक्का मे आयरन और अन्जीर मे विभिन्न प्रकार के विटामिन पाये जाते है जोकि रक्त को शुद्विकरण करने मे मदद करते है। और खुन की कम से होने वाले रोग एनिमिया से बचाव मे सहायक है।


हडिडयो के लिए लाभकारी – मुनक्का और अन्जीर मे प्रर्याप्त मात्रा मे पोटैशियम, मैग्नीशियम की मात्रा होती है जोकि हमारे हडिडयों के लिए बेहद लाभकारी है। यह हमारे हडिडयो से वक्त से साथ खो रहे कैल्शियम को बनाने मे मदद करती है। जिसके कारण हडिडया कमजोर नही होती है।

अंजीर खाने के नुकसान

अंजीर वैसे तो एक बेहतरीन और अपने स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक मेवों मैं एक है लेकिन कभी-कभी कई स्थितियों में इसके नकारात्मक परिमाण देखने को मिलते हैं जो कि निम्नलिखित हैं

सुगर के मरीजों में – डायबिटीज या शुगर के मरीजों को अंजीर का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि अंजीर आपके शरीर में शुगर या डायबिटीज की मात्रा को बढ़ा सकता है जिससे आपको गंभीर परिमाण देखने को मिल सकते हैं इस वजह का अंजीर का सेवन शुगर के मरीज नाही करे तो उनके लिए बेहतर होगा

अधिक मात्रा में सेवन करने पर – अंजीर का 2 से अधिक मात्रा में सेवन करने पर आपको पेट दर्द और दस्त की समस्या देखने को मिल सकती है इसलिए हमेशा ही अंजीर का प्रयोग नियमित और सही तरीके से करें

Neurobion forte use in hindi | न्यूरोबियान फोर्ट लेने का तरीका, लाभ, साइड इफेक्ट, मूल्य

अंजीर को इस्तेमाल करने का तरीका | अंजीर को खाने का तरीका

अंजीर का से विभिन्न प्रकार के रूप में किया जाता है लेकिन मुख्यता इन इस तरह अंजीर का इस्तेमाल ज्यादातर होता है

रात को दूध के साथ लेना – अंजीर का सेवन रात में दूध के साथ लेना बेहद फायदेमंद होता है यह हमारे शरीर में गैस और एसिडिटी की समस्या दूर करता है एवं रात को दूध के साथ लेने पर यह हमारे स्पर्म अकाउंट को भी बढ़ाता है

सर्दियों में रात के समय दूध के साथ अंजीर का प्रयोग करना सही रहता है लेकिन गर्मियों में इसका प्रयोग रात के समय नहीं करना चाहिए

सुबह पानी में भिगोकर – अंजीर का सेवन पानी में भिगोकर करना आपकी सेहत के लिए काफी अच्छा रहता है भिगोने से अंजीर आसानी से हमारी पेट में डाइजेस्ट हो जाता है और इसकी आवश्यक गुड़ और पोषक तत्व में आसानी से मिल जाते हैं

मिठाई की तरह उपयोग करना _ कई जगह पर अंजीर की मिठाई बनाकर सेवन किया जाता है जो कि काफी लाभदायक होता है यह अंजीर का सेवन करने का सबसे स्वादिष्ट तरीका है

Melamet Cream use in hindi

अंजीर कि 1 kg की कीमत

500 GRAM₹549
अंजीर खाने के फायदे और नुकसान बताइए- अंजीर को खाने का तरीका

Abd 400 Mg Tablet Use in hindi,

FAQ

1 दिन में कितने अंजीर खाना चाहिए?

अंजीर का प्रयोग दिन में २ से ज्यादा नही करना चाहिए अंजीर की तपिश गर्म होती है इस वजह से इसका प्रयोग गर्मी की कम और सर्दियों में ज्यादा मात्रा में करना चाहिए

मर्दाना ताकत के लिए अंजीर कैसे खाएं?

मर्दाना ताकत बढ़ाने के लिए अंजीर को रात में दूध के साथ भिगोकर खाना चाहिए जिससे हमारे शरीर में मर्दानी ताकत को बढ़ा देता है

अंजीर खाने से कौन सी बीमारी ठीक होती है?

अंजीर खाने से हड्डियो में दर्द, कमजोरी, हथपैरो में दर्द, अपच, जैसी सामस्यो से आराम मिलता है

Conclusion

इस आर्टिकल की मदद से आपने Anjeer Khane Ke Fayde बारे मे जाना अन्जीर का सेवन काफी लाभदायक है इसलिए इसका इस्तेमाल नियमित रुप से करे, और यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे कमेन्ट करके जरुर बताये और हमारे लिए कोई सुझाव हो ता हमसे जरुर सेयर करें

Rate this post
Click to rate this post!
[Total: 1 Average: 5]

Leave a Comment

%d bloggers like this: