Cypon syrup Uses in hindi – वर्तमान के समय में हमें पेट से जुड़ी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जैसे अपन फैटी लीवर भूख न लगना आदि जो कि हमारे अनियमित खानपान और अत्यधिक तली भुनी चीजों का प्रयोग करने से होती है वर्तमान में यह समस्याएं काफी उभर के आ रहे हैं

Cypon syrup क्या है | Cypon syrup Uses in hindi
Cypon syrup समान रूप से एक दवा है जो कि तरल रूप में इस्तेमाल की जाती है इसका प्रयोग पेट के संबंधित समस्याओं के लिए किया जाता है Cypon syrup समानता तीन दवाइयों से मिलकर बना है सिपरोहेप्टएडिन, ट्राईकोलाइन और सोरबिटोल,
इन तीनों दवाइयों का मिश्रण सिरप में मौजूद है यह तीन दवाएं विभिन्न कार्य करती हैं सिपरोहेप्टएडिन का कार्य शरीर में एलर्जी को खत्म करके शरीर में पेट को स्वस्थ रखना होता है इसके अलावा अगले फार्मूला ट्राईको लाइन का कार्य हमारे शरीर में भूख को बढ़ाना होता है
Cypon Syrup Uses in hindi
Cypon syrup Uses in hindi – का प्रयोग कई सारी बीमारियों में किया जाता है और यह दवा डॉक्टर द्वारा निर्मित परिस्थितियों में होने के कारण मरीजों को दी जाती है
भूख ना लगना – गलत खानपान और अधिक फास्ट फूड के सेवन न करें हमारे शरीर में भूख की कमी हो जाती जिससे हमारा शरीर कमजोर हो जाता है और इस अवस्था में डॉक्टर यह सिर्फ देते हैं इसमें मौजूद दवा सिपरोहेप्टएडिन शरीर में भूख को बढ़ाती है
अपच – हमारे शरीर में कभी-कभी मेटाबॉलिज्म धीरे होने के फैटी लीवर या अल्सर की समस्या होने परफटीकारण हमारे खान-पान में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है
जिससे हमारा खाना आसानी से नहीं पचता है इस अवस्था में डॉक्टर हमको यह सिरप देते हैं इसमें मौजूद ट्राई साइकिल इन हमारे मेटाबॉलिज्म को तेज करता है और खाना पचाने में भी सहायक है
Azithromycin 500 uses in hindi, इस्तेमाल करने का तरीका, साइड इफेक्ट, लेते समय सावधानी, प्राइस
फैटी लीवर का अल्सर की समस्या होने पर – ज्यादा तालाब होना और बासी खाना खाने पर हमको फैटी लीवर पेट में अल्सर की समस्या हो जाती है जिस कारण हमक पेट दर्द कमजोरी जैसी समस्या होती है
Cypon syrup Dose in hindi | Cypon Syrup Dose for Child
Cypon syrup का इस्तेमाल सम्मानित सभी उम्र के लोगों द्वारा किया जाता है अगर डोज की बात करें तो बड़ों के लिए इस दवा का प्रयोग 10ml दिन में दो बार सुबह और शाम खाली पेट या फिर खाना देने से पहले किया जाना फायदेमंद होता है
लेकिन अगर बच्चों की बात करें तो बच्चों के लिए इसकी डोज 5ml सुबह शाम दिन में दो बार देना खाना खाने से पहले सही रहेगा लेकिन याद रखें कि 5 साल से छोटे के छोटे बच्चों के लिए यह दवा नहीं है तो 5 साल से छोटे बच्चों को यह दवा देने से हमेशा बचे
Cypon syrup for weight gain in hindi
Cypon syrup Uses in hindi – का प्रयोग वैसे तो वजन बढ़ाने के लिए नहीं किया जाता है लेकिन आपको बता दें कि से मौजूद सिपरोहेप्टएडिन आपकी भूख को बढ़ाता है और इसके अलावा इसमें ट्रीचिलाइन भी मौजूद होता जो कि आपके शरीर का मेटाबॉलिज्म तेज करता है
जिससे आपको बहुत ज्यादा लगेगी और आप खाना बहुत जल्दी पहुंचेगा इस कारण से आपके वजन बढ़ने के काफी ज्यादा चांसेस हो जाते हैं लेकिन ध्यान रहे इसका प्रयोग हमेशा डॉक्टरी सलाह से ही करें
Cypon syrup for baby in hindi
Cypon syrup Uses in hindi – का प्रयोग समानता बच्चों पर भी किया जाता है जहां पर अगर बच्चे को भूख नहीं लग रही है एलर्जी, लीवर की कोई समस्या है तो उसी इस्थति में इस दवा का प्रयोग किया जाता है,
शरीर में भूख को बढ़ाता है और लीवर की समस्या को भी दूर करता है लेकिन ध्यान रहे कि यह सिर्फ 5 साल से छोटे बच्चों के लिए नहीं है इसलिए 5 साल से छोटे बच्चों को ऐसे syrup देने से बचें
cypon syrup के साइड इफेक्ट
cypon syrup के वैसे तो कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है यह दवा पूर्णता सुरक्षित है लेकिन कभी गलत विधि से लेने और ओवरडोज से कारण निम्नलखित परेशानियों का सामना मरीज को करना पड़ता है जिसने यह दवा गलत तरीके से ली है
बार-बार पेशाब आना – दवाई का लंबे समय तक इस्तेमाल करने से हमारा मेटाबॉलिज्म काफी तेज हो जाता है जिससे कहना हमारा खाना बहुत जल्दी पचता है और यूरिन बहुत जल्दी बनता है जिस कारण हमें बार-बार टॉयलेट करने की समस्या हो सकती है
उल्टी जैसा होना – कभी-कभी दवा के ओवरडोज से कारण इसको लेने के बाद उल्टी जैसा महसूस होता है और उल्टी भी हो जाती है लेकिन इसमें घबराने की कोई बात नहीं है यह सब साधारण साइड इफेक्ट है और यह ज्यादा खतरनाक नहीं है
शरीर से दुर्गंध आना बार-बार पसीना आना – दवा की ओवरडोज के कारण कभी-कभी शरीर से काफी मात्रा में पसीना निकलता है और उसमें दुर्गंध भी आती है यह तब होता है जब हम इस दवाई को ओवर डोज ले लेते हैं जिस कारण हमारे शरीर से तेजी से पसीना बदबू छोड़ते हुए निकलता है
FAQ
शिफॉन सिरप के बारे में बताइए
शिफॉन सिरप एक प्रकार का दवाई है जिसका प्रयोग भूख ना लगने, फैटी लीवर अल्सर और आंतों में होने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है यह हमारे शरीर की भूख बढ़ाने और मेटाबॉलिज्म को फास्ट करने में मदद करता है
शिफॉन सिरप के फायदे बताइए
शिफॉन सिरप के बहुत सारे फायदे हैं शिफॉन सिरप का इस्तेमाल करने से हमारी भूख बढ़ती है और हमारा मेटाबॉलिजम तेज करता है जिसे हमारे शरीर में खाना बहुत तेजी से लगता है
क्या मैं अपने बच्चे को साइपन ड्रॉप्स दे सकती हूं
साइपों सिरप का इस्तेमाल आप बच्चों के लिए भी कर सकते हैं लेकिन ध्यान रहे बच्चों को इस दवा की खुराक 5 ml din में दो बार दें,
आखरी शब्द
हेलो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने Cypon syrup Uses in hindi के बारे में जानकारी दी है हमें पूरा यकीन है आपको जानकारी पसंद आई होगी हमारे लिए कोई भी सवाल, या किसी प्रकार की जानकारी साझा करना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं आपको हर एक कमेंट हमारे लिए बहुत उपयोगी है

हेलो दोस्तों मेरा नाम निशा यादव है उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर कानपुर से निवास करती हूं मैं इस पेज की ऑथर और लेखिका हूं मुझे सेहत के संबंधी और दवाइयों के बारे में लिखना और पढ़ना बहुत अच्छा लगता है और उनसे जो भी ज्ञान प्राप्त होता है मैं अपनी वेबसाइट के जरिए आप लोगों के साथ शेयर करती हूं 2014 में मैंने m.a. से अपना पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है वर्तमान में मैं एक संस्था में कार्यरत हूं