fudic cream uses in hindi – लगाने के फायदे, उपयोग के तरीके सावधानीया, नुकसान, साइडइफेक्ट, सग्रहण, सम्पूर्ण जानकारी 2023

Fudic Cream – आज कल का वातावरण दूषित होने के कारण आज कल कई तरह के त्वचा सम्बन्धित बैक्टीरीया संक्रमण हो जाते है जिसके इलाज में Fudic Cream बहुत उपयोगी मानी गयी है। Fudic Cream क्रीम Hegde And Hegde Pharmaceutical Llp की क्रीम है इस क्रीम को इम्पोडिको के उपचार में उपयोग की जाती है। Fudic Cream का सम्पूर्ण उपयोग की जानकारी नीचे दिया गया है।


Fudic Cream के लाभ


Fudic Cream बैक्ट्रीरियल संक्रमण को रोकने वाली क्रीम है इसके उपयोग से संक्रमण खतम हो जाता है इम्पेटिगो के लिये भी यह क्रीम बहुत कारगर सिद्ध हुई है। यह क्रीम स्कीन इन्फेक्षन में भी बहुत कारगर है आखें के संक्रमण मं भी इसका उपयोग किया जाता है। नाखूनो के फगंस इन्फेक्षन के लिये भी इसका उपयोग किया जाता है।

Abd 400 Mg Tablet Use in hindi


Fudic Cream उपयोग के तरीके-


Fudic Creamएक बाहरी उपयोग की दवा है इसका इस्तेमाल करने से पहले डाक्टर से सलाह अवष्य ले ले Fudic को उपयोग में लाने से पहले संक्रमित एरिया को अच्छे से धो कर साफ करके सूखा लें उसके बाद ही दवा का उपयोग करें

यौन शक्ति बढ़ाने के घरेलू उपाय |


उपयोग करने से पहले रखे सावधानियॉ-


इसका उपयोग करने से पहले अपनी त्वचा से सम्बधित सभी समस्याओं को अपने डाक्टर से पूछ कर पिछला इतहास की जानकारी के हिसाब से ही इस्तेमाल करे । अगर आपको त्वचा सम्बन्धित कोई अन्य समस्या हो तो पहले डाक्टर से सलाह ले फिर दवा का उपयोग करे।

वर्तमान में अगर कोई विटामिन , हर्बल सप्लीमेन्ट ले रहे है दवा का उपयोग गर्भावस्था में सुरक्षित माना गया है गर्भवती महिला इसका उपयोग कर सकती है कम उम्र कंे बच्चो के लिये डाक्टर की सलाह के बाद ही उपयोग करें अगर त्वचा पर घाव सूजन या ंइससे सम्बन्धित समस्या है तो दवा को इस्तेमाल न करे ।

Fudic Cream का यूज करने के बाद धूप में जाने से बचें। आग वाली जगर व धूम्रपान वालो लोगो के पास जाने बचे क्यूकि दवा संवेदनषील होती है। क्रीम बाहरी इस्तेमाल के लिये बनी है


Fudic Cream होने वाले नुकसान


Fudic Cream के नुकसान भी बहुत है हर व्यक्ति की स्कीन अलग होती है इस लिये कुछ लोगो को दवा सूट नही करती है क्रीम का यूज करने पर कुछ लोगो को स्कीन में जलन, दर्द ,सूजन, , लालीमा, मुहांसे , व स्कीन सम्बन्धित एलर्जी /संक्रमण की षिकायत हो जाती है। अगर आपको दवा से एलर्जी हो रही हो तो तुरन्त अपने डाक्टर से सम्पर्क करे। व दवा का उपयोग बन्द कर दें।

Fudic Cream का सग्रहण


दवा को हमेषा दवा के अन्दर लिखे निर्देष के हिसाब से ही रखना चाहियें दवा को फीज में न रखें , दवाओं को गर्मी व सीधी रौषनी वाली जगह पर न रखंे दवा को बच्चो की पहुच से दूर रखेे। दवा को कभी भी खुले में न फेकें हमेंषा उसको डस्टबिन्स में डाल डिस्पोज करें। दवा का एक्सपार्य के बाद युज में न लायें।

अन्य जानकारी –


एल्कोहल -Fudic Cream की कोई जानकारी उपलब्ध नही है।
गर्भावस्था – दवा का उपयोग गर्भावस्था में सुरक्षित माना गया है गर्भवती महिला इसका उपयोग कर सकती है।
स्तनपान- स्तनपान कराने वाली महिलाओं को Fudic Cream का कोई गम्भीर प्रभाव नही है।
ड्राइविंग- को ई प्रभाव की जानकारी उपलब्ध नही है।
किडनी-Fudic Cream की गम्भीर प्रभाव की कोई जानकारी नही है।

FAQ

फुडिक क्रीम कब इस्तेमाल करें।


फ्यूडिक क्रीम का उपयोग बैक्टीरियल स्किन इन्फेक्शन जैसे इम्पेटिगोए फॉलिकुलिटिसए साइकोसिस बार्बेए नेल इन्फेक्शनए एरिथ्रसमा ;एक बैक्टीरियल स्किन इन्फेक्शन जो भूरेए पपड़ीदार पैच का कारण बनता हैद्ध के इलाज के लिए किया जाता है। फ्यूसिडिक एसिड का उपयोग धब्बेए जिल्द की सूजनए खरोंच और कट के इलाज के लिए भी किया जाता है।

आप फुडिक क्रीम का उपयोग कैसे करते है।

fudic cream एक बाहरी उपयोग की दवा है इसका इस्तेमाल करने से पहले डाक्टर से सलाह अवष्य ले ले fudic cream को उपयोग में लाने से पहले संक्रमित एरिया को अच्छे से धो कर साफ करके सूखा लें उसके बाद ही दवा का उपयोग करें।

फुडिक क्रीम एंटीफंगल है।

नही फ्यूडिक क्रीम का उपयोग बैक्टीरियल स्किन इन्फेक्शन जैसे इम्पेटिगोए फॉलिकुलिटिसए साइकोसिस बार्बेए नेल इन्फेक्शनए एरिथ्रसमा ;एक बैक्टीरियल स्किन इन्फेक्शन जो भूरेए पपड़ीदार पैच का कारण बनता हैद्ध के इलाज के लिए किया जाता है। फ्यूसिडिक एसिड का उपयोग धब्बेए जिल्द की सूजनए खरोंच और कट के इलाज के लिए भी किया जाता है।

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Related Posts

2 thoughts on “fudic cream uses in hindi – लगाने के फायदे, उपयोग के तरीके सावधानीया, नुकसान, साइडइफेक्ट, सग्रहण, सम्पूर्ण जानकारी 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: