Patanjali Amla juice – आंवला का सेवन धाम में कभी न कभी यावल को देखने में जितना ही छोटा है उतना ही बड़ा इसके फायदे हैं इसे हम घर पर मुरब्बे और अचार के रूप में खाते थे जिसे हमारी दादी और मम्मी बड़े चाव से तैयार करती थी, अचार और मुरब्बा जितना हमें फायदा देता है उससे कहीं ज्यादा पतंजलि आमला जूस हमें और हमारे शरीर के लिए फायदेमंद होता है,
इसके इस्तेमाल से हमारे शरीर में शुगर लेवल कम करने, पाचन शक्ति मजबूत बनाने, हमारे शरीर में जमा टॉक्सिंस को निकालने बेहद प्रभावी ढंग से काम करता है और आज इस आर्टिकल में हम Patanjali Amla juice के फायदे | Patanjali aamla juice के साइड इफेक्ट, प्राइस | पतंजलि आमला जूस कैसे पिए ?Patanjali Amla juice के फायदे | Patanjali aamla juice के साइड इफेक्ट, प्राइस | पतंजलि आमला जूस कैसे पिए ? के बारे में जानेंगे
Patanjali aamla juice
प्रोडक्ट का नाम | Patanjali aamla juice |
कंपनी | पतंजलि आयुर्वेदिक प्राइवेट लिमिटेड |
कीमत | 180 रुपए (समय के साथ कीमतों में थोड़ा कम ज्यादा हो सकता है) |
किलोग्राम | 500 ग्राम (आधा किलो) |
खरीदने के लिए लिंक | 100 rupees |
Patanjali Amla juice के फायदे
पतंजलि भारत की प्रतिष्ठित और जानी-मानी आयुर्वेदिक कंपनी है, जिस के सीईओ बाबा रामदेव है Patanjali Amla juice हमारी सेहत के लिए वरदान साबित होता है, हमको विभिन्न प्रकार की बीमारियों से लड़ने में मदद करता है आइए जानते हैं आंवला के कुछ जबरदस्त फायदे
बालों की समस्या दूर करने में – बालों की समस्या और गंजापन और देश की तेजी से बढ़ रही है लोग 27 साल की उम्र में ही अपने बालों को पूरी तरह से खो देते हैं और पूरी तरह से गंजापन के शिकार हो जाते हैं, इस पर आंवला किसी वरदान से कम नहीं है आंवला जूस का नियमित उपयोग हमारे बालों को मजबूत बनाने में मदद करता है इसमें मौजूद विटामिन सी और बालों के लिए जरूरी प्रोटीन बालों को मजबूत और घना बनाने में मदद करता है इसका रोज इस्तेमाल हमारे बालों को लंबे समय तक मजबूत रखता है
आंखों से संबंधित रोगों को दूर करने में – ज़ी टीवी और कंप्यूटर,मोबाइल का उपयोग करने से हमारी आंखें काफी कमजोर हो जाती है तथा हमें मोचन जैसी समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है आंखों की रोशनी को बढ़ाने में मदद करता है आंखों की समस्याओं को दूर करने में सहायक है और हमे आखों की विभिन्न बीमारियों से भी काफी हद तक बचाता है
मधुमेह के रोग में बेहद उपयोगी – आंवले का सेवन मधुमेह रोगियों के लिए बेहद कारगर है यह में ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रित करता है आपने मौजूद फाइबर जो कि रक्त संचार में शर्करा की मात्रा को काफी हद तक कम कर देता है और हमारे ब्लड सुगुर कंट्रोल में रहता है इसलिए डॉक्टर मधुमेह रोगियों को आंवले का जूस पीने को कहते है
पेट की समस्या में – अत्यधिक बाहर खाने और तली भूनी चीजों का सेवन से हमारे पेट में भिन्न प्रकार की समस्या उत्पन्न हो जाती है, इसमें आमला हमें बेहद फायदा पहुंचाता है इसमें मौजूद एंटीबायोटिक गुण हमारे शरीर में पाचन तंत्र को सही करते हैं हमारे पेट में मौजूद टॉक्सिंस को बाहर निकालता है और उसको खाली पेट पीने से हमारे पाचन को मजबूत करता है
Read More – यौन शक्ति बढ़ाने के घरेलू उपाय |
Read More – अश्वगंधा के फायदे पुरुषों के लिए – क्यों पुरुषों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है अश्वगंधा
पतंजलि अमला जूस कैसे पिए
पतंजलि आमला जूस का उपयोग आप 20 एमएल एक बड़े गिलास पानी में डालकर खाली पेट एवं सुबह उठकर कर सकते हैं इसका नियमित इस्तेमाल आपको विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाएगा याद रहे कि पूरे दिन में इसका सेवन से एक बार ही करें,
Patanjali Amla juice के साइड इफेक्ट
पतंजलि अमला जूस इसका प्रयोग 1 दिन में 20 एमएल(एक ढक्कन) करें, पतंजलि आमला जूस का प्रयोग 1 दिन में कई बार करने से यह आपको एवं प्रकार की पेट की समस्याएं उत्पन्न कर सकता है जो कि आपके पाचन तंत्र को बुरी तरह से बिगाड़ सकता है
स्पाइसडेट पर विशेष नजर रखें यह 12 महीने की लाइफ के साथ आता है और एक्सपायरी के बाद एक आप ही गंभीर परिणाम दे सकता है इस वजह से खरीदते समय उसकी एक्सपायरी डेट जरूर देख लें
Qna
Read More
पुरुषों में कमर दर्द का कारण | कमर दर्द के घरेलू उपाय
पूरी दुनिया में बड़ा है मंकीपॉक्स

हेलो दोस्तों मेरा नाम निशा यादव है उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर कानपुर से निवास करती हूं मैं इस पेज की ऑथर और लेखिका हूं मुझे सेहत के संबंधी और दवाइयों के बारे में लिखना और पढ़ना बहुत अच्छा लगता है और उनसे जो भी ज्ञान प्राप्त होता है मैं अपनी वेबसाइट के जरिए आप लोगों के साथ शेयर करती हूं 2014 में मैंने m.a. से अपना पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है वर्तमान में मैं एक संस्था में कार्यरत हूं
I have to commend the author for their attention to detail in this article. Every aspect is covered comprehensively, and the inclusion of additional resources and further reading recommendations is a great touch. I feel well-equipped to delve deeper into this subject now!
I want to commend the author for their meticulous research. The article is filled with valuable insights and up-to-date information, making it an authoritative source on the subject. It’s clear that a lot of effort went into creating such a valuable resource.