ग्लोईंग और निखार के लिए Ponds Super Light Gel Benefits In Hindi

Ponds Super Light Gel Benefits In Hindi,ponds super light gel moisturizer Use in hindi,ponds super light gel side effects in hindi

अक्सर गर्मियों में मॉइश्चराइज़र लगाने से चेहरा चिपचिपा और तैलीय महसूस होता है, जिससे दिनभर असहजता बनी रहती है। लेकिन अब समय आ गया है इन भारी मॉइश्चराइज़र को अलविदा कहने का, क्योंकि मार्केट में आ चुका है Pond’s Super Light Gel Moisturizer – एक ऑयल-फ्री और अल्ट्रा-लाइट फॉर्मूला, जो गर्मियों के लिए परफेक्ट है।

इसमें मौजूद Hyaluronic Acid और Vitamin E त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करते हैं, नमी को लॉक करते हैं और स्किन को बनाते हैं स्मूद और ग्लोइंग। यह जेल फॉर्मूला स्किन पर बिल्कुल हल्का लगता है और जल्दी अब्ज़ॉर्ब हो जाता है।

इस लेख में हमने Pond’s Super Light Gel, Ponds Super Light Gel Benefits In Hindi के बारे में पूरी जानकारी साझा की है, जिसे पढ़कर 10 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया है। आइए जानते हैं कि क्या यह वाकई 24 घंटे की नमी और ग्लो देने का दावा पूरा करता है।

Table of Contents

पॉन्ड्स सुपर लाइट जेल मॉइस्चराइज़र क्या है | What is Ponds Super Light Gel Benefits In Hindi

पॉन्ड्स सुपर लाइट जेल मॉइस्चराइज़र जानी मानी कम्पनी पान्डस की तरफ से आती है। जिसमे हाईलरोनिक ऐसिड, विटामिन ई जैसे तत्व मिले होते है। इस माइस्चराईजर का प्रमुख कार्य त्वचा की नमी को लाक करना है

जिसके कारण त्वचा लम्बे समय तक हाइड्रेट रखने मे मदद करती है वही दुसरी तरह इसमे विटामिन ई है जोकि स्किन को हेल्दी बनाता है और रंगत निखारने मे मदद करता है।

पॉन्ड्स सुपर लाइट जेल मॉइस्चराइज़र कैसे काम करता है | How does ponds super light gel moisturizer works in Hindi

पॉन्ड्स सुपर लाइट जेल मॉइस्चराइज़र भारत का एक लोकप्रिय स्किनकेयर प्रोडक्ट है, जिसका उपयोग कई सेलिब्रिटी करते हैं। इसका फॉर्मूला खासतौर पर गर्मियों और उमस भरे मौसम के लिए तैयार किया गया है। आइए जानते हैं यह किस तरह से काम करता है:

सबसे पहले, इसमें शामिल Hyaluronic Acid त्वचा की गहराई में जाकर नमी पहुंचाता है और उसे अंदर से लॉक कर देता है। इस प्रक्रिया से त्वचा लंबे समय तक हाइड्रेटेड और तरोताज़ा बनी रहती है। साथ ही, इसमें मौजूद Vitamin E त्वचा को पोषण देकर उसे मुलायम और स्वस्थ बनाने में मदद करता है।

वहीं, इसके विभिन्न एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को धूल, प्रदूषण और धूप जैसी हानिकारक बाहरी प्रभावों से बचाने का कार्य करते हैं। इसका नॉन-ऑयली और अल्ट्रा-लाइट टेक्सचर त्वचा में तुरंत समा जाता है और कोई भारीपन महसूस नहीं होने देता। यही वजह है कि यह मॉइस्चराइज़र स्किन को हल्का, फ्रेश और ग्लोइंग बनाए रखने में कारगर है।

Read More – रात भर की स्टेमिना के लिए bold care gel kaise use kare

पॉन्ड्स लाइट मॉइस्चराइजर क्रीम के फायदे | ponds super light gel side effects in hindi

Ponds Super Light Gel Benefits In Hindi
Ponds Super Light Gel Benefits In Hindi

स्किन पे हल्का और आयल फ्री फार्मुला

वर्तमान में इंडिया में तेजी से पॉपुलर पॉन्ड्स लाइट मॉइस्चराइज़र क्रीम मार्केट में आने वाले बहुत सारी मॉइस्चराइज़र क्रीम से काफी अलग हटके है,

क्योंकि इसको बनाया गया है हल्का और ऑयल फ्री फॉर्मूला से, जोकि स्किन में किसी रुई की तरह फील होता है। ना ही चिपचिपा और ना ही भारीपन, यह गर्मियों और बरसात के लिए बहुत अच्छा मॉइस्चराइज़र क्रीम है।

हाईलरोनिक ऐसिड त्वचा अन्दर से नमी प्रदान करने मे मदद

पॉन्ड्स सुपर लाइट जेल मॉइस्चराइज़र मार्केट मे आने वाली उन कुछ बेहतरीन क्रीम मे से है जिसमे हाईलरोनिक ऐसिड मिलता है। हाईलरोनिक ऐसिड त्वचा को गहराई मे जाकरे नमी को लाक कर देता है।

जिससे त्वचा हाइड्रेटेड और नमी युक्त महसुस होती है। पॉन्ड्स लाइट मॉइस्चराइजर क्रीम त्वचा मे नमी को लम्बे समय के लिए लाक कर देता है। जिससे चेहरा हेल्दी और ग्लोइंग हो जाता है।

ऑयली स्किन वालों के लिए बेहद उपयोगी

पॉन्ड्स सुपर लाइट जेल मॉइस्चराइज़र क्रीम का प्रयोग ऑयली स्किन वाले लोगों के लिए बेहद असरदार और उपयोगी है। गर्मी के मौसम में ऑयली स्किन वाले लोगों के चेहरे पर अधिक चिपचिपाहट और भारीपन महसूस होता है।

लेकिन यह क्रीम पूरी तरह से ऑयल-फ्री और हल्की है, जो त्वचा में आसानी से समा जाती है और नमी को लॉक कर देती है। इसके कारण चेहरे पर कोई भारीपन महसूस नहीं होता है।

विटामिन ई के युक्त माईचराईजर

पॉन्ड्स सुपर लाइट जेल मॉइस्चराइज़र क्रीम मे विटामिन ई का इस्तेमाल किया गया हेै जोकि स्किन के लिए बेहद उपयोगी है जोकि त्वचा को प्रदुषण,सूरज की किरणे से होने वाले नुकसान को कम करता है

जिसके कारण त्वचा लम्बे समय तक स्वस्थ्य बनी रहती है। इसके अलावा यह डेड स्किन को खत्म करता है और नई स्किन के निर्माण मे मदद करता है। जिससे त्वचा मे रंगत आती है।

झुर्रियो और फाईन लाईन को कम करने मे उपयोगी


अक्सर बढती उम्र के साथ हमारे चेहरे पर झुर्रिया और फाईन लाईन आ जाती है जोकि हमे उम्र से पहले बुढा दिखाती है। लेकिन पॉन्ड्स सुपर लाइट जेल मॉइस्चराइज़र के प्रयोग चेहरे पर झुर्रियो और फाईन लाईन को कम करता है।

चेहरे की डेड स्कीन को खत्म करता है और नई स्किन का निर्माण करता है। इसके अलावा यह चेहरे की झुर्रियो को कम करने मे मदद करता है इसमे मौजुद विटामिन ई त्वचा को चमकदार और नमीयुक्त बनाने मे मदद करता है।

READ MORE – रात भर स्टेमिना के लिए हिमालय कॉन्फिडो कितने दिन तक खाना चाहिए

पॉन्ड्स सुपर लाइट जेल मॉइस्चराइज़र उपयोग उपयोग का तरीका | ponds super light gel moisturizer Use in hindi

पॉन्ड्स लाइट मॉइस्चराइज़र प्रयोग निम्नलिखित तरीके से करे


चेहरे को अच्छी तरीके से साफ करे


सबसे पहले अपने चेहरे को साबुन या फेसवाश की मदद से धोकर पोछ लें।


इस्तेमाल


क्रीम का उगुलियो की मदद से निकाल कर अपने चेहरे के हिसाब थोडा थोडा हर जगहा लगाये


चेहरे पर फैलाये


क्रीम को पुरे चेहरे पर फैलाऐ और अच्छी तरीके से चेहरे और गर्दन पर लगाये


डैली क्रीम का उपयोग


इसको लगाने के बाद इसके उपर से सनस्क्रीन या डेली क्रीम का उपयोग किया जा सकतो हेैं।


नियमित रुप से इस्तेमाल


अच्छे रिजल्ट के लिए दिन मे 2 बार इसका इस्तेमाल करे।

पॉन्ड्स सुपर लाइट जेल मॉइस्चराइज़र कितने दिन में असर करता है

पॉन्ड्स लाइट मॉइस्चराइज़र का 10 से 20 दिन मे असर दिखाना शुरु करता है

समय अवधिअसर
2 से 4 दिनत्वचा हल्की महसूस होती है और ऑयल-फ्री लुक देने लगती है।
8 से 10 दिनत्वचा में नमी बनी रहती है और रूखापन धीरे-धीरे कम होने लगता है।
15 से 20 दिनचेहरा पहले से ज्यादा साफ और ग्लोइंग दिखने लगता है।
1 महीनाडेड स्किन हटने लगती है और फाइन लाइन्स कम होने लगती हैं।

क्या मैं पॉन्ड्स सुपर लाइट जेल मॉइस्चराइज़र रोज उपयोग कर सकता हुॅ

पॉन्ड्स सुपर लाइट जेल मॉइस्चराइज़र का प्रयोग नियमित रुप से दिन मे 2 बार किये जाने से ये अच्छे और फास्ट रिजल्ट देती है।

पॉन्ड्स सुपर लाइट जेल मॉइस्चराइज़र के नुकसान,दुष्प्रभाव और साइड इफेक्ट्स | ponds super light gel side effects in hindi

  • पॉन्ड्स सुपर लाइट जेल मॉइस्चराइज़र की महक थोडी से ज्यादा स्ट्रोग और काफी समय तक रहती है जिससे आपको चिढन हो सकती है।
  • जिनके चेहरे पर ज्यादा पिंपल और दाने है तो पॉन्ड्स सुपर लाइट जेल मॉइस्चराइज़र प्रयोग ना करे, अन्यथा ये पिंपल को बढावा दे सकता है।
  • पॉन्ड्स सुपर लाइट जेल मॉइस्चराइज़र अधिक मात्रा मे उपयोग चेहरे पर खुजली ओैर जलन पैदा कर सकती है तो इसका प्रयोग अवश्यकतानुसार करे।

पॉन्ड्स सुपर लाइट जेल मॉइस्चराइज़र को किसे नही इस्तेमाल करना चाहिए

पॉन्ड्स सुपर लाइट जेल मॉइस्चराइज़र वैसे तो पूरी तरह से सेफ है, लेकिन कुछ परिस्थितियों में इसके उपयोग से बचना चाहिए।

  • ऐसे व्यक्ति जिनकी स्किन बहुत ज्यादा सेंसिटिव होती है और जिन्हें बहुत जल्दी एलर्जी हो जाती है, उन्हें इसका इस्तेमाल करने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए।
  • जो लोग किसी प्रकार के स्किन इन्फेक्शन या एक्जिमा से पीड़ित हैं, उन्हें भी इसका उपयोग नहीं करना चाहिए।
  • इसके अलावा, कटे-फटे या घायल त्वचा पर इस क्रीम का प्रयोग नहीं करना चाहिए।-

पॉन्ड्स सुपर लाइट जेल मॉइस्चराइज़र मुल्य

100 ग्राम 196 तुरंत खरीदे
200 ग्राम 294 तुरंत खरीदे
50 ग्राम 130 तुरंत खरीदे

FAQ

क्या पॉन्ड्स सुपर लाइट जेल ऑयली स्किन वालों के लिए सही है?

पॉन्ड्स सुपर लाइट जेल मॉइस्चराइज़र क्रीम का प्रयोग ऑयली स्किन वाले लोगों के लिए बेहद असरदार और उपयोगी है। गर्मी के मौसम में ऑयली स्किन वाले लोगों के चेहरे पर अधिक चिपचिपाहट और भारीपन महसूस होता है।
लेकिन यह क्रीम पूरी तरह से ऑयल-फ्री और हल्की है, जो त्वचा में आसानी से समा जाती है और नमी को लॉक कर देती है। इसके कारण चेहरे पर कोई भारीपन महसूस नहीं होता है।

क्या इससे पिंपल या ब्रेकआउट्स होते हैं?

जिनके चेहरे पर ज्यादा पिंपल और दाने है तो पॉन्ड्स सुपर लाइट जेल मॉइस्चराइज़र प्रयोग ना करे, अन्यथा ये पिंपल को बढावा दे सकता है।

क्या इसे गर्मियों में इस्तेमाल किया जा सकता है?

पॉन्ड्स सुपर लाइट जेल मॉइस्चराइज़र गर्मी के लिए आदर्श है यह नान आयली और नान स्टकी होने के कारण स्किन मे जल्दी से समा जाता है। और त्वचा पर भारी भी फील नही होता है।

इसका उपयोग दिन में कितनी बार करना चाहिए?

पॉन्ड्स सुपर लाइट जेल मॉइस्चराइज़र प्रयोग दिन मे 2 बार करना अच्छे रिजल्ट ला सकता है।

कितने दिनों में असर दिखता है?

समय अवधि
असर
2 से 4 दिन
त्वचा हल्की महसूस होती है और ऑयल-फ्री लुक देने लगती है।
8 से 10 दिन
त्वचा में नमी बनी रहती है और रूखापन धीरे-धीरे कम होने लगता है।
15 से 20 दिन
चेहरा पहले से ज्यादा साफ और ग्लोइंग दिखने लगता है।
1 महीना
डेड स्किन हटने लगती है और फाइन लाइन्स कम होने लगती हैं।

क्या यह क्रीम सर्दियों में भी असरदार है?

पॉन्ड्स सुपर लाइट जेल मॉइस्चराइज़र गर्मी और बरसात के लिए काफी उपयोगी है लेकिन सर्दी मे यह उतनी उपयोगी नही है क्योकि यह आईल फ्री है और सर्दी मे स्किन अधिक ड्राई हो जाती है।

क्या इसे पुरुष भी इस्तेमाल कर सकते हैं?

पॉन्ड्स सुपर लाइट जेल मॉइस्चराइज़र एक युनीसेक्स क्रीम है जिसका उपयोग महिला और पुरुष दोनो कर सकते है।

निष्कर्ष


इस आर्टिकल मे पॉन्ड्स सुपर लाइट जेल मॉइस्चराइज़र के बारे मे सम्पुर्ण जानकारी दी है। यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें कमेन्ट करके बताये और हमारे लिए कोई सुझाव हो तो हमसे जरुर शेयर करे।

Disclaimer

इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल सामान्य जागरूकता के लिए है। किसी भी दवा या उपाय को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर या स्वास्थ्य विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें

Rate this post
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment

%d bloggers like this: