Melamet Cream – आज के भाग दौड़ वाली जिन्दगी में लोग अपने शरीर की तरफ ध्यान नही दें पाते है और जिस कारण से हमारी स्किन में कई तरह की एलर्जी जैसे मेलास्मा ( त्वचा पर काले और फीके पड़ चुके धब्बे) पड़ जाते है

मेलास्मा के उपचार के लिये मेलामेट क्रीम बहुत कारगर सिद्ध हुई है मेलामट क्रीम स्कीन दवा है जिसका प्रयोग हम अपनी त्वचा के बाहरी हिस्से पर करतें हैं। इसका उपयोग हम हमारे आखों के नीचे काले घेरे , व दाग धब्बे , त्वचा पर कालापन आदि सम्बन्धित समस्याओं के लिये किया जाता है।
Melamet Cream के लाभ –
Melamet Cream तीन तरह की दवाओ से मिलकर बना है, जिसमें हाइड्रोक्विनोन,मोमेटासेन और टेªटिनॉइन का संयोजन है।
हाइड्रोक्विनोन- हाइड्रोक्विनोन त्वचा में कालेपर के कारक मेलेनिन को कम करता है। मोमेटासेन- मोमेटासेन त्वचा की अन्दर की कोषिकाओं में काम करता है
यह एक कॉर्टिकोस्टेरॉयड है त्वचा के सक्रमण को रोकता है त्वचा में होने वाली एलर्जी को कम करता है। टेªटिनॉइन- टेªटिनॉइन एक विटामिल ए का कारक है। यह हमारी त्वचा की नयी कोषिकाओं को निर्मित करने का काम करता है। जिससे हमारी त्वचा निखरती है। यह हमारे रोम छिद्रो को खोल कर आयली स्कीन को कम करता है जिससे त्वचा में पिपल्स कम हो जातें है।
Abd 400 Mg Tablet Use in hindi,
Melamet Cream होने वाले नुकसान
Melamet Cream के नुकसान भी बहुत है हर व्यक्ति की स्कीन अलग होती है इस लिये कुछ लोगो को दवा सूट नही करती है
क्रीम का यूज करने पर कुछ लोगो को स्कीन में जलन, दर्द ,सूजन, , लालीमा, मुहांसे , व स्कीन सम्बन्धित एलर्जी /संक्रमण की षिकायत हो जाती है। अगर आपको दवा से एलर्जी हो रही हो तो तुरन्त अपने डाक्टर से सम्पर्क करे। व दवा का उपयोग बन्द कर दें।
अश्वगंधा के फायदे पुरुषों के लिए – क्यों पुरुषों के लिए किसी वरदान से कम नहीं
Melamet Cream उपयोग करने से पहले रखे सावधानियॉ-
मेलामेट क्रीम का इस्तेमाल हमेषा डाक्टर से सहाल ले कर ही करे। डाक्टर द्वारा सही नियम की जानकारी लेकर ही क्रीम का यूज करे। अगर दवा का गलत तरह से इस्तेमाल करेगे तो इसके दुष्परिणाम सामनं आ सकते है
क्रीम को लगाकर धूप व धूल में जाने से बचें वर्ना त्वचा पर लालिमा कील मूहासे व जलन की समस्या हो सकती है हमेषा क्रीम का इस्तेमाल रात में ही करें वर्ना स्किन पर इसका उल्टा प्रभाव हो जायेगा।
स्तनपान करानी वाली महिला इसको महरम की तरह न यूज करे वर्ना स्तनपान करते समय बच्चे के मुह में चला जायेगा यह दवा लगाने से ज्वलनषील वाली जगह पर न जायें। स्किन जलने का खतरा रहता है।
Melamet Cream का सग्रहण
दवा को हमेषा दवा के अन्दर लिखे निर्देष के हिसाब से ही रखना चाहियें दवा को फीज में न रखें , दवाओं को गर्मी व सीधी रौषनी वाली जगह पर न रखंे दवा को बच्चो की पहुच से दूर रखेे। दवा को कभी भी खुले में न फेकें हमेंषा उसको डस्टबिन्स में डाल डिस्पोज करें। दवा का एक्सपार्य के बाद युज में न लायें।
QNA
मेलामेट क्रीम लगाने के क्या फायदे है?
मेलामेट क्रीम बाहरी जगह पर उपयोग किये जाने वाली क्रीम है मेलामेट क्रीम मेलास्मा के उपचार के लिये करते है जो हमारी स्किन के काले गहरे रंग को हल्का करने आखो के नीचे स्कार,निशान धब्बे और डार्क सर्कल को कम करने में मदद करता है ।
मेलामेट क्रीम कब लगाना चाहिय?
मेलामेट क्रीम को अपने चहरे को अच्छे से साफ करके सुखने के बाद रात में लगाना चाहिये हमेंषा साफ हाथों से ही क्रीम को अनिर्धारित मात्रा में लेकर डार्क जगह पर लगायें।
गोरा होने की नाइट क्रीम कौन सी है?
गोरा होने के लिये मेलामेट के अलावा बहुत सी नाइट क्रीम मार्केट में उपलब्ध है-बायोटेक नाईट क्रीम ऽ ओले नेचुरल व्हाइट 7 इन वन नाईट क्रीम ऽ हिमालया हर्बल रेविटालीज़िंग नाईट क्रीम ऽ लेक्मे एब्सोल्यूट परफेक्ट रेडियन्स नाईट क्रीम ऽ लोटस हर्बल व्हाइट ग्लो नाइट क्रीम ऽ वाओ ऐंटी एजिंग नाईट क्रीम ऽ गार्नियर लाइट कंपलीट नाईट क्रीम ऽ पोंड्स वाइट ब्यूटी नाईट क्रीम ऽ लोरियल पेरिस व्हाइट परफेक्ट नाइट क्रीम ऽ मामाअर्थ ओवर नाइट रिपेयर नाईट क्रीम
मेलामेट चेहरे के लिये अच्छा है?
मेलामेट हमारे चेहरे के के दाग धब्बो को कम करता है व दाग , दाने, लालिमा ,खाज , खुजली , की षिकायत को कम करता है।

हेलो दोस्तों मेरा नाम निशा यादव है उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर कानपुर से निवास करती हूं मैं इस पेज की ऑथर और लेखिका हूं मुझे सेहत के संबंधी और दवाइयों के बारे में लिखना और पढ़ना बहुत अच्छा लगता है और उनसे जो भी ज्ञान प्राप्त होता है मैं अपनी वेबसाइट के जरिए आप लोगों के साथ शेयर करती हूं 2014 में मैंने m.a. से अपना पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है वर्तमान में मैं एक संस्था में कार्यरत हूं