पेट के निचले हिस्से में दर्द का कारण | 5 घरेलू इलाज पेट के निचले दर्द के लिए

पेट के निचले हिस्से में दर्द का कारण – पेट दर्द एक आम समस्या है हमारे समाज में यह प्राया अपच और एसिडिटी के कारण होता है क्योंकि हमारे वर्तमान के खानपान की आदतें इस दर्द के विशेष रूप से जिम्मेदार हैं

इसके अलावा यह दर्द महिलाओं और पुरुषों दोनों में समान रूप से होता है महिला में यह दर्द मासिक धर्म और गर्भाशय के कारण अधिक होता है

लेकिन लगातार यह दर्द बना रहने से यह किसी गंभीर बीमारी का भी संकेत हो सकता है सही समय से इलाज ना कराए जाने पर यह गंभीर परिणाम भी दे सकता है आइए जानते हैं पेट के निचले हिस्से में दर्द के प्रमुख कारण एवं इलाज के बारे में

पेट के निचले हिस्से में दर्द का कारण

पेट के निचले हिस्से में प्राया छोटी आंत, मलाशय और बड़ी आत होती है इसमें दर्द या किसी प्रकार की समस्या होने पर हमें पेट के निचले हिस्से में दर्द का अनुभव होता है आइए जानते हैं पेट के निचले हिस्से में दर्द की प्रमुख वजह

गैस – अधिक वसायुक्त एवं गलत खानपान द्वारा मारे शरीर में गैस की समस्या देखने को मिलती है जो कि हमारे पाचन पर बुरा प्रभाव डालता है

और हमें पेट दर्द की समस्या महसूस होती है यह बेहद आम समस्या है और आसानी से ठीक हो जाने वाली है

उपाय – फाइबर युक्त भोजन, खाने में पर्याप्त मात्रा में फल और हरी सब्जियों का उपयोग और तेली वस्तु का कम प्रयोग करने से हम गैस से छुटकारा पा सकते हैं अपने शरीर में पानी की कमी ना होने दें

हर्निया – पेट में निचले हिस्से में दर्द का कारण हर्निया भी हो सकता है जो कि प्राया पुरुषों में ही पाया जाता है हर्निया होने की कोई एक वजह नहीं है हर्निया होने की पीछे की वजह भारी वजन उठाना, अंडों में चोट, हो सकता है

जिसके परिणाम स्वरूप हमारे पेट के निचले हिस्से में शीशन के आसपास गांठ और सूजन जैसी अवस्था देखने को मिलती है और इसमें कभी कबार दर्द की समस्या भी महसूस होती है

उपाय – हर्निया ऑपरेशन से ही ठीक की जा सकती है इसका दवाइयों से इलाज संभव नहीं है साधारण से ऑपरेशन से यह पूरी तरह से ठीक हो जाती है

मूत्र नली में सूजन – मूत्र नली में सूजन एवं गांठ के कारण भी हमें पेट के निचले हिस्से में दर्द का अनुभव महसूस होता है इसके पीछे की वजह हमारी मूत्र की नली में होने वाले इन्फेक्शन और गांठ हो सकती है

जो कि पुरुषों में बेहद आम है इसका समय से इलाज न करवाने पर यह बेहद गंभीर परिणाम दे सकती है तथा आपके शरीर में विभिन्न प्रकार के रोग हो सकते हैं एवं आपकी किडनी भी खराब होने की संभावना हो सकती है

उपाय – डॉक्टरी देखरेख और सही इलाज से कारण यह पूरी तरह से ठीक हो जाता है और इसमें ऑपरेशन की समस्या बेहद कमी आती है दवाइयों से ठीक हो जाता है

मासिक धर्म के कारण – यह महिलाओं में प्राया होने वाली बेहद सामान्य समस्या है जिसके कारण हमें पेट के निचले हिस्से में दर्द महसूस होता है यह मासिक धर्म के दौरान अधिक रक्त स्त्राव किस कारण यह दर्द होता है यह बेहद आम समस्या है जिससे शरीर में काफी कमजोरी आ जाती है

उपाय – सब सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करें डॉक्टर सुझाव से दवाइयों का सेवन करें अपने मन से कोई भी दवा ना लें

लिवर में पथरी या सूजन – अधिक तेली खानपान एवं गलत जीवनशैली के कारण हमारी लीवर की समस्या देखने को मिलती है

शरीर में लीवर बेहद अहम है और खाने को पचाने में यह बेहद अहम भूमिका निभाता है इसमें किसी प्रकार की समस्या हमारे पेट दर्द का कारण बन जाती है

इसमें किसी भी प्रकार की सूजन एवं पथरी के कारण हमें पेट के निचले हिस्से में दर्द की समस्या होने लगती है जो कि सही समय पर इलाज न करवाने पर एक गंभीर बीमारी का रूप ले लेती है

उपाय – अपने खानपान में मसालेदार कंपनी भोजन का इस्तेमाल करें प्रोटीन युक्त भोजन का इस्तेमाल करें लीवर की समस्या होने पर डॉक्टरी सलाह से सही दवाइयों का सेवन करें और जिसे आप बेहद ही आसानी से ठीक हो जाएंगे

डॉक्टर के पास कब जाएं

  • लगातार पेट के निचले हिस्से में दर्द
  • उसके साथ खून की उल्टियां किसी भी तरह की अन्य सारी तकलीफ होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें
  • पेट दर्द के साथ-साथ फूलने लगे
  • पेशाब मार्ग में बाधा उत्पन्न हो या पसाब ना उतरने की स्थिति में

Qna

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: