पेट दर्द के लक्षण, इलाज, कारण, टैबलेट्स | महिलाओं में पेट दर्द का कारण, उपचार

पेट दर्द हमारे भागते हुए जीवन में आने वाले एक आम समस्या है जो कि अनियमित खानपान एवं दूषित भोजन से हो जाती है, एवं घरेलू उपचार से आसानी से ठीक भी हो जाती है लेकिन कभी-कभी यह किसी बड़ी बीमारी के संकेत होते हैं जैसे आंतों में घाव, अपेंडिक्स और हर्निया हो सकती है

जो आगे चलकर खतरनाक रूप ले सकती हो लेकिन समय से इलाज और अपने खानपान की चीजों में बदलाव करके हम इस समस्या को आसानी से दूर कर सकते हैं इस आर्टिकल में हम पेट दर्द के लक्षण इलाज और कारण के बारे में गंभीर से जानेंगे ताकि भविष्य में कोई समस्या ना हो सके

पेट दर्द क्या है

हमारे आम जीवन शैली में गलत खानपान और दूषित पानी के कारण हमारे पेट में जलन और सुविधा सी चुभन होने लगती है जिसे हम पेट दर्द का नाम देते हैं

पेट दर्द के प्रमुख कारण

पेट दर्द का प्रमुख कारण बाहर का मसालेदार चटपटा खाना दूषित पानी एवं कमजोर पाचन सबसे बड़ा प्रमुख कारण है जिसके कारण हमें पेट की समस्या आती है, लेकिन कभी-कभी एक बड़ी बीमारी के संकेत भी होते हैं जैसे –

  • किडनी में स्टोन का होना
  • लीवर में स्टोन का होना
  • आंतों में सूजन
  • आंतों में घाव हो जाना
  • हर्निया
  • ए टेबल बॉवेल सिंड्रोम
  • पेट में अल्सर होना

लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है सही डॉक्टरी इलाज और खानपान में सावधानी बरतने से यह बीमारियां भी आसानी से ठीक हो जाती है 😃

Reaad More – किस विटामिन की कमी से पैरों में दर्द होता है | हाथ पैरों में दर्द की टेबलेट

Read More – गोरा होने की सबसे अच्छी टॉप 5 नाइट क्रीम

Read More – 111+ Girls dp | cute Girls Dp

महिलाओं में पेट दर्द का कारण

मेला में पेट दर्द गैस, एसीडीटी और मासिक धर्म के कारण होता है कि वह साधारण है और घरेलू उपचार और आसानी से ठीक भी हो जाता है,

लेकिन हाल ही में एक डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार भारत की 40 से 50% महिलाओं को पेट के अल्सर की समस्या तेजी से बढ़ रही है इसका सबसे बड़ा प्रमुख कारण है बाहर के चटपटे खाने और मसालेदार चीजों का अधिक सेवन करना जिससे हमको इस तरह की समस्या देखने को मिल रही है

पेट दर्द के घरेलू उपचार

समान पेट दर्द होने पर आप विभिन्न तरह के घरेलू उपचार का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपको राहत मिलेगी

जीरा के पानी का सेवन – पेट दर्द की तकलीफ में जीरे का पानी बेहद लाभदायक होता है जीरे में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं,जो कि हमारे पेट में होने वाली समस्या को दूर करने में काफी हद तक कारगर है इसे गर्म का पानी के साथ आसानी से लिया जा सकता है

ओ आर एस का सेवन – वायरस आसानी से बाजार में मिलने वाला एक पेट दर्द से आराम दिलाने के लिए असरकारक दवा है इसे पानी में घोलकर पीने से फिर से जुड़ी काफी समस्याओं का नाश हो जाता है एवं यह पेट दर्द और दस्त से हुई शरीर में पानी की कमी को भी पूरा करता है

नींबू पानी का सेवन – पेट दर्द में नींबू पानी बेहद असरदार एक और प्रभावी दवा है जो कि हमारे घरों में आसानी से उपलब्ध होती है पेट दर्द की समान समस्या होने पर एक गिलास पानी में एक पूरा नींबू निचोड़ कर उसमें आधा चम्मच नमक डालकर अच्छी तरह चला कर उसको पी ले जिससे आपको पेट की समस्या से कुछ ही समय में आराम मिलेगा

दही का सेवन – पेट दर्द के इलाज के लिए दही 1 कारगर तरीका है और पेट दर्द की समस्या होने पर एक एक कप दही के साथ आधा चम्मच नमक मिलाकर सेवन करने से भी हमारी पेट दर्द में काफी आराम मिलता है

पेट दर्द से बचाव के उपाय

पेट दर्द की समस्या बहुत कष्टकारी और दुखदाई होती है इसलिए अगर हम इस से दूर रहना चाहते हैं तो नीचे लिखे इन टिप्स को जरूर ध्यान में रखन चाहिए

  • अपने खानपान में तली और मसाला दार चीजों का उपयोग कम से कम करें
  • खाने के साथ गर्म पानी पीने की आदत डालें
  • अपने खानपान में दही दूध और छाछ जैसी चीजों का उपयोग ज्यादा से ज्यादा करें
  • भोजन के पश्चात टहलने की आदत डालें
  • चाय कॉफी का प्रयोग खाली पेट ना करें
  • धूम्रपान और शराब से जितना हो सके दूर रहें

पेट दर्द की टेबलेट

FAQ

5 मिनट में पेट दर्द से छुटकारा कैसे पाएं?

पेट दर्द के घरेलु ईलाज के लिए आप अजवाईन का पानी, निम्बू का पानी, आदि का इस्तेमाल कर सकते है जो पेट दर्द में बेहद कारगर है।

गैस का दर्द कितने दिनों तक रहता है?

गैस का दर्द कैसे ठीक करें?

पेट दर्द में क्या खाना चाहिए

ट दर्द के इलाज के लिए दही 1 कारगर तरीका है और पेट दर्द की समस्या होने पर एक एक कप दही के साथ आधा चम्मच नमक मिलाकर सेवन करने से भी हमारी पेट दर्द में काफी आराम मिलता है

1/5 - (6 votes)
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: